Site icon Monday Morning News Network

पीर मेला के दौरान गाड़ि‍यों में अति‍रि‍क्‍त डि‍ब्‍बा जोड़ा जाएगा एवं 2 मि‍नट होगी अधि‍क ठहराव

आसनसोल रेल मण्डल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है कि दि‍नांक 19.02.2020 से 29.02.2020 तक रानीगंज में पीर मेला देखने आने वाले यात्रि‍यों की सम्‍भावि‍त भीड़ से नि‍पटने के लि‍ए 53049/53050 हावड़ा-मौकामा पैसेंजर ट्रेनों में साधारण द्वि‍ति‍य श्रेणी का दो(02) अति‍रि‍क्‍त डि‍ब्‍बा जोड़ा जएगा. इसके अलावा रानीगंज स्‍टेशन पर दि‍नांक 19.02.2020 से 29.02.2020 तक पीर मेला के दौरान सभी मेमू पैसेंजर भी दो (02) मि‍नट अधि‍क देर तक ठहरेगी ।

पीर बाबा का मेला रानीगंज की ऐतिहासिक पहचान है जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं । करीब दस दिन चलने वाले इस मेले में आस-पास एवं दूर दराज से लाखों श्रद्धालु जुटते हैं । मन्नतें मांगते हैं और चादर चढ़ाते हैं ।   यह मेला रानीगंज में धार्मिक सौहार्द की एक मिशाल है ।

Last updated: फ़रवरी 13th, 2020 by News Desk Monday Morning