धनबाद केंदुआडीह थाना इलाके में 4नंबर कुडा़ में हुए विस्फोट से एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया , जिसे इलाज के लिए पी एम सी एच के सर्जिकल आइसीयू में भर्ती कराया गया, बच्चे के शरीर के कई हिस्सों में विस्फोटक के कारण गहरे जख्म है। हालांकि परिजनों ने बताया कि पटाखा से बच्चा घायल हुआ है। वह सरकारी विद्यालय में तिसरी कक्षा का छात्र है और पिता फेरी कर परिवार चलाता है। घटना की सूचना पुलिस को अभी तक नहीं दिया गया है। मौके पर हमारे संवाददाता तरुण कुमार साव मौजूद थे।
Last updated: अक्टूबर 31st, 2020 by