Site icon Monday Morning News Network

सामडीह पंचायत उप स्वास्थ्य केंद्र के ढेर सारी एक्स्पायरी दवा फेंकी मिली

लावारिस फेंकी गयी दवा को संग्रह करते पंचायत कर्मचारी - (फ़ोटो:-कौशिक मुखर्जी )

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह पंचायत स्थित बथानपाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही दूरी पर काफी मात्रा में एक्सपायरी दवा लावारिश अवस्था में मिलने से पंचायत से लेकर स्वस्थ्य विभाग में अफरा तफरी मच गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल ने लावारिश पड़े दवाओं का निरीक्षण किया।

स्थानीय लोगों का मानना था कि पास ही के उपस्वास्थ्य केंद्र से दवा फेंकी गयी है। जिसके आलोक में प्रधान ने लोहाट स्वस्थ्य अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया किन्तु वहाँ पहुँचे स्वस्थ्य अधिकारियों ने उक्त मेडिसिन को गैर सरकारी बताया और कहा कि इस प्रकार की दवा की सरकारी सप्लाई नहीं है। सभी में एमआरपी अंकित है। जबकि सरकारी दवा में नॉट फ़ॉर सेल लिखा होता है।

कुछ लोगों ने बताया कि आस-पास के बच्चे एक्सपायरी दवा से खेल रहे थे। अच्छा हुआ किसी ने सेवन नहीं किया, नहीं तो अनर्थ हो जाता। पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल ने कहा कि सभी दवाओं को जब्त कर सुरक्षित रख लिया गया है और पता लगाया जा रहा है कि किसने जन बहुल स्थान पर दवा फेंका है। उस पर कार्यवाही की जाएगी ।

Last updated: अप्रैल 8th, 2019 by Guljar Khan