Site icon Monday Morning News Network

गाँव के मुखिया शोएब अंसारी के द्वारा एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया

तोपचांची प्रखण्ड के बी0 चितरो स्वाद रेस्टोरेंट के पास एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सोमवार को गाँव के मुखिया शोएब अंसारी के द्वारा किया गया।

इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कहा कि इस इलाके में इंगलिश स्कूल की बहुत जरूरत थी। गाँव के बच्चे , बच्चियों को गोमो रेलवे फाटक पार कर जाना पड़ता है। काफी समय बर्बाद होती थी। स्कूल के डायरेक्टर फिरोज अंसारी (बब्लू) ने बताया कि मैंने प्राइवेट स्कूल में 20 साल पढ़ाया है।

स्कूल में बच्चों की कहाँ क्या दिक्कत होती है मैं इसे अच्छे से जानता हूँ। उसी कमी को पूरा करने की मकसद से स्कूल खोला है। जैसे शिक्षा के स्तर को बेहतर करना ।

हर क्लास में कुछ बच्चे पढ़ाई लिखाई में कमजोर होते हैं वैसे बच्चों के लिए दो घण्टे नि: शुल्क एक्स्ट्रा डे बोर्डिंग अलग से क्लास कराकर बेहतर बनाना। गरीब छात्रों को पढ़ाई में तेज बच्चों का सारा खर्च स्कूल पूरा करेगी।

स्कूल में ट्रेंड टीचर्स के द्वारा शिक्षण दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को स्कूल में खेल कंप्यूटर आदि की सुविधा दी जाएगी।

Last updated: मार्च 9th, 2020 by Nazruddin Ansari