Site icon Monday Morning News Network

किसी भी हाल में ग़रीब दुकानदारों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा – पूर्व मंत्री डॉ0 सबा अहमद

गोमो : पूर्व मंत्री डॉ0 सबा अहमद , गोमो रेलवे मार्केट के फुटपाथ दुकानदारों को रेल प्रशासन द्वारा उजाड़ने की ख़बर सुनकर गोमो पहुँचे तथा दुकानदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएँ सुनी ।

समस्या सुनने के बाद डॉ0 सबा ने कहा कि किसी भी हाल में इन ग़रीब दुकानदारों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा , मैं दुकानदारों के साथ खड़ा हूँ । रेल अपने वादे से मुकर रही है ।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में रेलवे के जी एम हाजीपुर, डीआरएम धनबाद, तथा ए ई एन गोमो, को लिखित व मौखिक सूचना दिया था और मांग किया गया था कि गोमो रेलनगरी है ।

इसी मार्केट से हजारों रेलकर्मी एवं आसपास के सैकड़ों गाँव के लोग इसी रेल मार्केट से सब्जी, फल, दूध राशन, एवं अन्य सामानों की खरीदारी इसी रेलवे मार्केट के फुटपाथ की दुकानों से करते हैं और हजारों लोगों के परिवार का रोटी रोजी का जरिया भी है। आखिर ये गरीब दुकानदार कहाँ जाएँगे ।

फुटपाथ के दुकानों को उजाड़ देने से हजारों परिवार के लोग भूखमरी के कगार में हो जाएँगे । उन्होंन कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए । रेल प्रशासन इन फुटपाथ दुकानदारों को दुकान बना कर दे तो किराया भी मिलेगा । इससे रेल को भी फायदा होगा और दुकानदारों की समस्या का भी समाधान हो जायेगा ।

बैठक में मुख्य रूप से हिरामन नायक जिला परिषद, सीताराम दास, विद्यानन्द यादव, नंद किशोर झा, फिरोज खान, डॉ0 एस सी प्रसाद, बबलू देव, चंदन सिंह, भोला राम, आदि लोग शामिल थे ।

Last updated: अगस्त 7th, 2019 by Nazruddin Ansari