Site icon Monday Morning News Network

पूर्व मंत्री ओपी लाल ने संजय उद्योग के मालिक पर लगाए कोयला तस्करी के आरोप ,एसएसपी ने लिया संज्ञान

संजय खेमका बड़े पैमाने पर कर रहे कोयला तस्करी, काली कमाई भेज रहे यूएसए :-पूर्व मंत्री ओपी लाल

लोयाबाद-कोयला चोरी व तस्करी का बाजार धनबाद में चरम पर है। हार्डकोक भट्ठा, ईंट्टा भट्ठा की आड़ ने कोयला तस्करी को नई ऊंचाई दी है। धनबाद पुलिस की लगातार कार्यवाही ने भी कोयला तस्करी और चोरी के सबूत पेश किए हैं। मामला सिजुआ एरिया 5 का है, जहाँ 5 हाइवा ब्लैक लिस्ट को लेकर संजय उद्योग कंपनी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि कोयला तस्करी का पैसा विदेश भेेेेजा रहा है।

संजय उद्योग के मालिक संजय खेमका पर कई गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि संजय उद्योग के मालिक धनबाद के ग्रेवाल कालोनी निवासी संजय खेमका, अपने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कांड्रा गोबिंदपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थिति अपने हार्ड कोक उद्योग केस्ट्रो फ्यूल से भारी पैमाने पर कोयला तस्करी कर रहे हैंं। यहाँ अब भी करीब हजार टन अवैध कोयला जमा है। इस संबंध में बाघमारा के पूर्व विधायक व मंत्री तथा राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ओपी लाल ने धनबाद एस एस पी एवं झारखंड पुलिस को पत्र लिखकर सूचना दी है।

एक सामान्य ट्रांसपोर्टर से बन गए खुली खदान के मालिक

पूर्व विधायक व मंत्री ओ.पी लाल ने धनबाद एस एस पी को लिखे पत्र में दावा किया है कि संजय उद्योग के मालिक संजय खेमका अपने हार्ड कोक उद्योग केस्ट्रो फ्यूल से कोयला तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यहाँ अब भी हजार टन के करीब अवैध कोयला रखा गया है। साथ ही ओपी लाल ने यह भी जानकारी दी है कि संजय खेमका जो मूलतः बीसीसीएल में एक सामान्य ट्रांसपोर्टर थे पिछले एक साल से संजय उद्योग के नाम से अब बीसीसीएल मेंं आउटसोर्सिंग का काम कर रहे हैं और 6 साल से बंद पड़े अपने कांड्रा गोबिंदपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थिति हार्ड कोक उद्योग केस्ट्रो फ्यूल से पिछले 6 महीने से कोयला तस्करी कर रहे हैं और काली कमाई का पैसा यूएसए भेज रहे हैं।

कोयलाञ्चल गरीबों की मदद नहीं लेकिन यूएसए को 5 हजार डालर की मदद

ओपी लाल ने धनबाद एसएसपी को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि संजय खेमका कोराना महामारी में भूखे मर रहे धनबाद कोयलाञ्चल के गरीब जरूरतमंदों की मदद नहीं करते, राष्ट्रीय धर्म नहीं निभाते हैं लेकिन रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से यूएसए को पाँच हजार डालर की मदद पहुँचा रहे हैं।

ट्रांसपोर्टरों के जरिये अपने हार्ड कोक फैक्ट्री में जमा करवाते हैं चोरी का कोयला

ओपी लाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि तीन दिन पहले बीसीसीएल के बासुदेवपुर कोलियरी का कोयला मुनिडीह कोलियरी न जाकर विपरीत दिशा गोबिंदपुर तेतुलमारी चला जाता है। सीआईएसएफ द्वारा पकड़ा जाना कई बातों की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने इस मामले में पुलिस और बीसीसीएल द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाया है।

ओपी लाल ने आरोप लगाया है कि जब लॉकडाउन में हार्डकोक उद्योग बंदी के कगार पर हैंं, सबकुुुछ बंद हैै। ऐसे में सात साल से बंद हार्डकोक को खोलना और बीसीसीएल के बासुदेवपुर पैच से आउटसोर्सिंग कई सवाल खड़ा कर रहा है। साथ ही कई बातों की ओर इशारा भी कर रहा है।

एस एस पी ने लिया संज्ञान

पूर्व विधायक व मंत्री तथा राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ओपी लाल के आज गुरुवार को लिखे पत्र पर झारखंड पुलिस और धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने मेें जुट गए हैं। धनबाद पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है।

यह भी पढ़ें

संजय उद्योग कंपनी के अधीन कोयला ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाला हाइवा हुआ ब्लैक लिस्ट

Last updated: मई 16th, 2020 by Pappu Ahmad