Site icon Monday Morning News Network

वर्षों से लंबित व विवादित तालाब पर छठ घाट निर्माण कराया निवर्तमान मधुपुर एसडीएम ने

मधुपुर -मधुपुर झील तालाब छठ घाट पर 800 फीट घाट निर्माण को लेकर रविवार को निवर्तमान एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी एन के लाल ने अपने सामने नापी करवाई ।इस अवसर पर झील तालाब के स्वामी संतोष शरण व दिलीप यादव मौजूद थे।

एसडीएम एन के लाल ने इसका आश्वासन दिया था

जिस दिन एन के लाल ने मधुपुर में दुबारा अनुमंडल पदाधिकारी का पद ग्रहण किया था ,उसी दिन उन्होंने घोषणा की थी कि मैं इस बार छठ घाट निर्माण करा कर रहूंगा । जिसका परिणाम आज सबके सामने है। वर्षों से विवादित झील तालाब की जमीन को उनके स्वामी के भाइयों में आपसी सहमति बनाकर वह नगर परिषद बोर्ड से आम सहमति लेकर 800 फीट छठ घाट निर्माण करने का फैसला लिया गया है ।

 पूरे मधुपुर वासियों में खुशी की लहर

मधुपुर वासी छठ घाट के स्वामी संतोष शरण नगर परिषद बोर्ड और खासकर निवर्तमान एसडीओ सह कार्य पालक पदाधिकारी एन के लाल की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। और उन्हें दिल से धन्यवाद दे रहे हैं ।

छठ पर्व के अवसर पर लगभग 25000 श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है

लोगों का कहना है कि यह शहर का एकमात्र ऐसा तालाब है जहां छठ पर्व के अवसर पर लगभग 25000 श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है ।लेकिन इस पर्व में घाट पर व्रतियों को काफी असुविधाएं होती है । जिस कारण बोर्ड के द्वारा घाट निर्माण का फैसला देना शहर वासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2018 by Ram Jha