Site icon Monday Morning News Network

हिंदुस्तान केबल्स के पूर्व कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा मिलन उत्सव समारोह के साथ फुटबल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

हिंदुस्तान केबल्स कारखाने के पूर्व कर्मचारी एवं फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा एक मिलन उत्सव मनाया गया जहाँ एक फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया ।

इस उत्सव के माध्यम से केबल्स के सभी पूर्व कर्मचारी एकजुट होकर उत्सव समारोह मनाते हुए एक टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिस टूर्नामेंट में हिंदुस्तान केबल्स में रहे हुए सभी फुटबॉल प्लेयर द्वारा एक फुटबॉल मैच किया गया।

मैच में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही एक महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया। जिसमें फतेह्पुर महिला फुटबॉल टीम सहित सालानपुर ब्लॉक मालबोहाल फुटबॉल टीम के साथ खेला गया।  नियामतपुर महिला दल ने मालबोहाल को हराकर 1-0 गोल में जीत हासिल किया।

इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिला प्रदेश जिला परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान एवं हिंदुस्तान केबल्स में खेले हुए पूर्व  फुटबॉलर भास्कर गांगुली, मिहिर बोस, सत्यजीत चटर्जी ,सहित सुबीर सिन्हा राय सभी ने एकजुट होकर विभिन्न कार्यक्रम के साथ इस उत्सव को मनाया।

कार्यक्रम  के मुख्य उद्देश्य के रूप में  सभी को एक स्थान पर लाना विभिन्न स्थानों में कर्मचारी तथा स्थानीय लोगों को एकजुट कर इस उत्सव को मनाया गया । इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था ।

साथ ही संस्था के परिचालक पिजुष कांति दास ने बताया हिंदुस्तान केबल्स के एक संगठन “माटीर टाने” जिस संगठन द्वारा हर साल इस मिलन उत्सव का मनाया जाता है । इस साल उनका चौथा साल है लेकिन इस बार उन्होंने फुटबाॅल खिलाड़ियों को सन्मानित के साथ-साथ एक फुटबाॅल टूर्नामेंट का भी आयोजन  किया गया जिसमें एक महिला टीम ने भी हिस्सा लिया ।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2019 by kajal Mitra