सालानपुर । बाराबनी विधानसभा केंद्र के सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर बाउरी पाड़ा प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 69 (ए) में सोमवार को मतदान के दौरान ईवीएम मशीन लगभग एक घंटे के लिए खराब रही,सूचना मिलने के बादजिसके बाद चुनाव अधिकारियोंं की देख-रेख में मशीन को ठीक किया गया, जिसके कारणमतदान एक घंटे बाद शुरू हो सका।
दूसरी ओर बड़ाभुई गाँव के बूथ पर कुछ समय के लिए इवीएम में तकनिकी गड़बड़ी के कारण चुनाव प्रभावित रहा, ईवीएम मशीनों में खराबी के परिणामस्वरूप इन बूथों के मतदाताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
Last updated: अप्रैल 26th, 2021 by