पांडेश्वर । जैसे जैसे वोटिंग की तारीख 29 अप्रैल नजदीक आ रही है प्रचार प्रसार के साथ वोटिंग मशीन को लेकर डोर टू डोर टीएमसी कर्मी लेकर मतदाताओं को समझा रहे है ।श्यामला ग्राम पंचायत के छतीसगण्डा और श्यामला इलाके में टीएमसी कर्मियों द्वारा बैनर झंडा लेकर महिला पुरुष युवक प्रत्याशी मुनमुन सेन के लिये वोट मांग रहे है ।
केन्द्रा पंचायत के पांडेश्वर कोलियरी और फूलबागान इलाके में टीएमसी कर्मी और बुद्धिजीवी मंच के सदस्य घर घर जाकर वोटिंग मशीन को दिखलाकर वोट देने की अपील कर रहे है । श्यामल पंचायत के सदस्य टिंकू मियाँ का कहना है कि चहुंओर टीएमसी प्रत्याशी का ही चर्चा है और मुनमुन सेन भारी मतों से जीत कर दिल्ली जाएगी ।वही बुद्धिजीवी मंच के महफूज आलम ने कहा कि हमलोगों के सभी सदस्य लोकसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ सभी को वोट देने की अपील किया जा रहा है और वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट को दिखाकर मतदाताओं को जागृत किया जा रहा है ।