Site icon Monday Morning News Network

बदलते कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के चक्कर से सभी लोग दंग

लोयाबाद। कनकनी पासी पट्टी का कोरोना पॉजिटिव हुए युवक का रिपोर्टिं निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को घर भेज दिया ओर उसे 14 दिनों तक होम क्वारंटीन किया गया है। लोगों को युवक के कोरोना रिपोर्टिं पर संदेह हो रहा है। युवक पॉजिटिव था भी की नही। अभी तो चार दिन पहले 01 अगस्त को कनकनी पासी पट्टी को कंटेनमेंट जॉन बनाया गया। सभी परिवार के सदस्यों की स्वाब जाँच हुई, सभी की रिपोर्टिं निगेटिव बताई गई। युवक कोविड अस्पताल में ईलाजरत था। अब 5 अगस्त को युवक को घर भेज दिया गया। ये कहकर की वह कोविड निगेटिव है।

इस पॉजिटिव और निगेटिव के चक्कर से सभी लोग दंग है कि रिपोर्टिं इस तरह क्यों बदल जा रहा है। कहीं न कहीं सभी को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नजर आ रहा है। इससे पहले भी लोयाबाद 5 नंबर के भाई बहन पॉजीटिव में भी यही हुआ था, पहले पॉजिटिव फिर चार दिन बाद ही निगेटिव, और घर के सभी सदस्यों में भी कोई भी संक्रमित नहीं हुए थे, जब कि साथ भाई बहन के साथ माता पिता की मुंबई से साथ कि ट्रैवेल हिस्ट्री था

Last updated: अगस्त 5th, 2020 by Pappu Ahmad