धनबाद । राज्य सरकार के निर्देश के बाद फिर एक बार कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए धनबाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह आदि सक्रिय हैं। सोमवार को कई स्थलों पर टेस्ट ड्राइव करने का निर्णय लिया गया।
निरसा क्षेत्र के MPL, चिरकुंडा चेकपोस्ट, CHC निरसा स्वास्थ्य केंद्र, मैथन डीबुडीह चेकपोस्ट और मैथन डैम पर विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है।
मैथन डैम जो झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली सीमा है। निर्देश के बाद आज उक्त स्थल पर आज से कोरोना जाँच शिविर लगाया गया। बंगाल से झारखंड आने वाले लोगों की कोरोना जाँच की जायेगी.एनएफ।
Last updated: मई 11th, 2021 by