त्रिशक्ति महिला मंडल पाण्डेश्वर शाखा की ओर से अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । क्षेत्र की त्रिशक्ति महिला मंडल की उरमी मुखोपाध्याय के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने पांडेश्वर रखाचन्द्र बालिका विद्यालय में जाकर छात्राओं के नेपकिन पैड का वितरण किया और छात्राओं के साथ होली भी खेला त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा चलाये जा रहे कराटे परीक्षण केंद्र में जाकर उपहार सामग्री दिया दूसरी तरफ मेडिकल विभाग की ओर से मिशन मितवा और इंद्रधनुष की ओर से आयोजित महिला कर्मियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्र महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने कहा कि नारी शक्ति को उनको दिवस पर पहले प्रणाम करने के साथ नारी शक्ति के विकास के लिये त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी भागीदारी को सफलता पूर्वक निभा रही है पूरे ईसीएल में त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी कार्यों और महिलाओं को स्वालंबी बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों से उनकी पहचान बनी है।
अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस हमलोग प्रत्येक वर्ष मनाते है बड़ी बड़ी बातें बड़ी बड़ी घोषणाएं होती है लेकिन कुछ होता नहीं है आज हमलोगों को महिलाओं के उत्थान और विकास के साथ उनको स्वालंबी बनाने के लिये शपथ लेने की जरूरत है तभी पुरुष प्रधान इस देश में हम महिलाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर विकास के रास्ते पर चल सकते है ।
इस अवसर पर महिला कर्मियों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली महिला कर्मियों को पुरस्कार भी दिया गया ।
इस अवसर पर ईसीएल मुख्यालय अस्पताल की डॉ० एसके मित्रा कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम क्षेत्रीय चिकित्सका पदाधिकारी डॉ० पीएस मन्ना मेडिकल कर्मी प्रफुल्ल बेहरा समेत अन्य उपस्थित थे ।