Site icon Monday Morning News Network

दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली, 22 मार्च को नदी डूबी मिली थी कार एवं व्यक्ति का शव

धनबाद। राहुल कुमार के ससुर माले नेता नागेन्द्र कुमार को कोल कर्मी विवेका सिंह द्वारा-22 मार्च को सुबह करीब-7 बजे दिया गया की राहुल कुमार के कार बराकर नदी डूबा हुआ था।

नागेन्द्र कुमार अपने लोगों के साथ जब बराकर नदी गए तो देखा की नदी किनारे काफी भीड़ है और राहुल कुमार की कार नदी में डूबा हुआ है और चार-पाॅच लोग तैर कर कार के पास जा रहे थे।वे लोग वापस आए तो कहा कि कार में एक आदमी भी है।पुलिस भी आ गई थी।तैरने वाले लोगों को कहा गया की कार से आदमी को निकालने का प्रयास किजिए।उन लोगों के प्रयास से आदमी को कार से निकाला गया तो देखा की राहुल कुमार ही है।तत्काल उन्हें पुलिस जीप में रखकर नजदीक के अस्पताल में लाया गया जहाँ डॉक्टर ने कहा कि-4-5 घंटे पहले ही इनकी मृत्यु हो गई है।

इस्ट कुमारधुवी काॅलोनी के लोगों के मुताबिक राहुल कुमार अपने दोस्त कोल कर्मी विकास नोनिया,शहबाज,विक्रम कुमार व अन्य के साथ-21 मार्च को रात करीब-9 बजे से ही शराब पी रहे थे।लोगों ने कहा कि कई जगहों पर इन लोगों का शराब का दौर चला है। इन लोगों ने रात करीब-10 बजे इस्ट कुमारधुवी काॅलोनी में ही ठाकुर परिवार के घर भोज खाने राहुल कुमार के गाड़ी से ही गए थे।उस समय राहुल कुमार गाड़ी के पिछले सीट पर सोया हुआ था।भोज खाने के बाद उन लोगों ने गाड़ी लेकर वहाँ से चले गए।

रात करीब-पोनेबारह बजे कुमारधुवी रेलवे स्टेशन के एक चाय दुकान में राहुल कुमार के साथ एक मोटा तगड़ा नाटा कद के नौजवान साथ गया था,वहाँ राहुल कुमार दो कप चाय पिया और चार सिकरेट लिया था।उस समय राहुल कुमार को उस नौजवान से गरमा गर्मी बातें हो रही थी।उस समय राहुल कुमार की गाड़ी कुछ दूरी पर खड़ी थी और उसमें दो लोग बैठे थे।उसके बाद सारे लोग उसी गाड़ी से चले गए।

लोगों का कहना है कि रात करीब-12 बजे काॅलोनी के दक्षिण ओर अगजा मैदान जहाँ होलिका दहन किया जाता है वहाँ कई लोग राहुल कुमार को मारपीट कर रहे थे और राहुल कुमार गिडगिडा रहा था।

राहुल की पत्नी प्रिया कुमारी ने-12 बजकर-22 मिनट पर राहुल के मोबाइल पर काॅल किया तो काॅल रिसिभ होने बाद-11 मिनट तक गाड़ी में भोजपुरी गाना बजने का आवाज आती रही उसके बाद किसी ने कहा कि देखो किसी को फोन लगाया है और मोबाइल बंद हो गया।

इसी के आधार पर-22 मार्च को राहुल कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी ने राहुल कुमार को हत्या कर गाड़ी में बैठा कर कार को नदी में डूबा देने का चिरकुण्डा थाना में मुकदमा दर्ज किया है।

चिरकुण्डा पुलिस ने अब तक राहुल कुमार के तीनों दोस्तों विकास नोनिया,शहबाज व विक्रम कुमार से पूछताछ किया है और इन तीनों ने स्वीकार किया कि हम लोग साथ में कई जगहों पर शराब पिया है लेकिन रात साढ़े एगारह बजे अपने अपने घर चले गए।यहाँ तक कि कुछ लोगों को राहुल कुमार ने ही घर छोड़कर वापस चला गया। बातचीत से लगता है कि चिरकुण्डा पुलिस ने भी यही समझदारी बनाया है कि साढेएगारह बजे सारे लोग चले गए और उसके बाद राहुल कुमार बराकर नदी में गाड़ी कूदाकर नदी में आत्महत्या कर लिया।

लेकिन इस कांड में कुछ महत्त्वपूर्ण सवाल बने हुए है कि जब साडेएगारह बजे सब अपने अपने घर चले गए तो रात करीब पोनेबारह बजे कुमारधुवी रेलवे स्टेशन पर चाय के दुकान पर राहुल कुमार और एक नाटा कद वाला व्यक्ति व दुकान के कुछ दूरी पर गाड़ी में दो व्यक्ति कौन थे?रात करीब बारह बजे अगजा डंगाल के पास कुछ लोग राहुल कुमार को मारपीट कर रहे थे वे लोग कौन थे?

12 बजकर-22 मिनट से-11 मिनट तक गाड़ी में गाना बजता रहा है और उसके बाद किसी ने कहा कि देखो किसी को फोन लगाया है वे लोग कौन थे? साडेएगारह बजे रात से सवाएक बजे रात तक राहुल कुमार अपनी पत्नी,ससुर व ससुर के भाई से कई बार जो बात किया और हर बार अगल बगल से दो तीन लोगों की आवाज आ रही थी वे लोग कौन थे?

जब राहुल कुमार अपने गाड़ी के पिछले सीट पर सोया हुआ था और एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था और दूसरा आगे के सीट पर बैठा था वे लोग कौन थे?

आत्महत्या करने का कारण क्या है?

राहुल हत्या कांड में अब जरूरत है कि पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा सवालों को केन्द्र कर निष्पक्ष जाँच पड़ताल करें तो हत्याकांड की गूथी सुलझ सकता है और इस कांड में शामिल लोगों को सजा मिल सकता है।

Last updated: मार्च 31st, 2021 by Arun Kumar