Site icon Monday Morning News Network

आजादी के 75 वाँ जश्न के बाद भी घरों में कैद रहने को मजबूर हैं चोरदाहा के बीस हज़ार लोग

चौपारण। चार दिन पूर्व प्रखण्ड के साथ-साथ पूरे देश में आजादी का 75 वाँ जश्न काफी धूम-धाम से मनाया गया, पर प्रखण्ड के चोरदाहा पंचायत के बीस हज़ार लोग आज भी बारिश के दिनों में घरों में कैद होने को मजबूर हैं। बारिश के दिनों में रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे कीचड़ जल जमाव घास , झाड़ी ,सांप , बिच्छू , जीव जंतु इत्यदि से अपने जीवन को खतरे में डाल कर आना-जाना पड़ता है। इस संबंध में उपमुखिया राजकुमार यादव ने बताया कि वलर्ड लाइफ एरिया का दंश झेल रहे हैं ग्रामीण। पगडंडी वाईल्ड लाइफ के क्षेत्र में पड़ने के कारण आज तक सड़के नहीं बनी है। जिस कारण से चोरदाहा पंचायत के दर्जनों गाँवों के लोग इसका दंश वर्षों से झेल रहे हैं। सड़के दुरुस्त नहीं रहने के कारण ऐसे दिनों में विकास पर भी विराम लग जाता है। इन सड़कों की हालात है जर्जर ग्राम दनुआ से ग्राम पुरनी अहरी टोला ग्राम नावाडीह तक, ग्राम दनुआ से ग्राम सिलोदर के टोला वनिवाटाड पुल तक, ग्राम सिलोदर देवी मंदिर से शिव मंदिर छोटी मुरतिया तक, ग्राम मुरतिया से टोला ग्राम आंजन तक , ग्राम छोटकी मुरतिया से ग्राम कविलास होते हुए विरहोर टोला ग्राम जमुनियातरी तक , ग्राम सियर कोनी से ग्राम गरमोरवा होते हुए ग्राम बुकाड तक , ग्राम तेतरचक से ग्राम ढोढिया तक एवं ग्राम मोरैननिया ग्राम सिकदा ग्राम दुरागडा तक की सड़क की हालात जर्जर है।

अंधकार तो हुई दूर पर नहीं बदल सका पगडंडियों की सूरत, जान हथेली पर रखकर निकलते हैं ग्रामवासी

बतादें कि पंचायत चोरदाहा का दनुवा एक मध्य स्थल है और जहाँ ऊपरोक्त सभी गाँवों के बच्चे के लिए उच्च शिक्षा के लिए एक मात्र साधन है, साथ ही उपरोक्त गाँवो के लोगों कोे इलाज हो या डलेवरी अन्य कार्यों के लिए चौपारण सामुदायिक अस्पताल व प्रखण्ड मुख्यालय आना पड़ता है। पर बरसात के दिनों में छात्र हो या मरीज़ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम सभी पंचायतवासियों झारखंड सरकार व आला अधिकारियों से मांग करते है कि उपरोक्त सभी रोड का रास्ता पक्की करण एवं पुल पुलिया बनाया जाय ताकि स्वतंत्र भारत के एहसास का सपना साकार हो , जनजीवन सुरक्षित रहे ।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 19th, 2021 by News Desk Dhanbad