Site icon Monday Morning News Network

पुटकी मृत्यु के पाँच माह बाद भी बीसीसीएल कर्मी के आश्रितों को नहीं मिला नियोजन,परिजन तीन दिवसीय धरना पर बैठे

धनबाद। पुटकी साउथ बलिहारी कोलियरी के मृत कर्मी एसडीएल ऑपरेटर सुरेश भुइयाँ के मृत्यु के 5 माह बीत जाने के बाद भी उसके आश्रितों को अब तक नियोजन नहीं मिल पाया है। जिससे आक्रोशित उनके परिजनों ने पीबि प्रोजेक्ट कार्यालय के समीप तीन दिवसीय धरने में बैठ गए।

मृतक के पत्नी सकुंती भुइनी ने बताया कि साउथ बलिहारी कोलियरी में कार्य के दौरान पति सुरेश भुइयाँ की अचानक तबियत खराब हो गई थी। जहाँ इलाज के दौरान धनबाद सेंट्रल अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद 5 माह बीतने के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन नियोजन नहीं दे रही है। पहले बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी थी। लेकिन अब तक मृतक के आश्रितों को नियोजन से वंचित रखा गया है। जिसके कारण परिवार में भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

धरने पर बैठे परिजन के समर्थन में आए यूनाइटेड कॉल वर्कर्स (एटक) के रघुनाथ प्रसाद एवं राजा कर्मकार ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधक मनमानी रवैया बनाई हुई है। अगर मृतक के आश्रितों को जल्द नियोजन नहीं दिया गया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षत्रिय संयुक्त सचिव राजा कर्मकार हिमेश भुइयां, दिलीप मोदक आनंद रवानी सतनाम सुखदेव पासवान शिबू भुइयाँ कामेश्वर यादव सुनिधि कुमारी राधिका कुमारी सीता देवी सुषमा देवी उषा देवी इत्यदि लोग उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 29th, 2021 by Arun Kumar