Site icon Monday Morning News Network

स्क्रैप व्यवसाई के घर बमबाजी के 5 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं कि कार्यवाही, व्‍यवसायी तुफैल बोले-घटना के बाद से दहशत में है परिवार

धनबाद। झरिया थाना क्षेत्र के भागा स्टेशन रोड निवासी रेलवे के स्क्रैप व्यवसाई तुफैल अहमद उर्फ पप्पू खान के घर बीते मंगलवार, 12 अप्रैल को बमबाजी की घटना हुई थी, लेकिन घटना के छठवें दिन भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुँच पाई है। इससे व्‍यवसायियों व स्‍थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। इस बीच भाजपा के धनबाद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार, 16 अप्रैल को तुफैल अहमद के घर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। उन्‍होंने इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस के प्रति‍ नाराजगी जताई। मौके पर तुफैल के भाई और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सोना खान भी मौजूद थे। तूफेल अहमद ने कहा कि घटना के 2 दिन बाद झारिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। झरिया इंस्पेक्टर भी घर पहुँचे थे। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं कि है, उन्‍होंने कहा कि घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।

शहर की कानून व्‍यवस्‍था चौपट : चंद्रशेखर

भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि धनबाद जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. आए दिन हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, रेलवे के स्क्रैप व्यवसाई के घर में दिनदहाड़े बमबाजी की घटना हुई और धमकी दी गई, लेकिन पुलिस अभी तक घर पूछताछ करने भी नहीं आई है।

अपराधियों ने व्‍यवसायी से मांगी थी रंगदारी

वहीं झरिया पुलिस का कहना है कि व्यवसायी की ओर से अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है, बता दें कि बीते मंगलवार, 12 अप्रैल को दिन के 3:30 बजे भागा स्टेशन रोड निवासी रेलवे के स्क्रैप व्यवसाई तुफैल अहमद के घर पर बम फेंका गया था, एक बम दीवार में लगकर फट गया, जबकि एक जिंदा पाया गया, वहाँ एक पर्ची भी फेंकी गई थी, जिसमें रंगदारी देने की बात लिखी गई थी. नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी गई थी।

Last updated: अप्रैल 17th, 2022 by Arun Kumar