Site icon Monday Morning News Network

दनुआ घाटी में 24 घंटे बाद भी भयानक मंजर बरकरार, अभी तक तीन लोगों का जलने से मौत

मौत की घाटी यानि दनुआ घाटी में शनिवार की देर रात 9:45 बजे के करीब भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। बताते चलें कि गैस लदा टैंकर हथिया बाबा घाटी के ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिससे टैंकर में भीषण आग लग गई। वाहन से एक घायल को किसी तरह बचाने के लिए एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बाराचट्टी बिहार भेज दिया गया। हालांकि चालक के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने के बाद जीटी रोड पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

खबर लिखे जाने तक घाटी क्षेत्र में गैस लगा टैंकर में विस्फोट की खबर है। हालांकि इस घटना में अन्य कई वाहन हताहत हुए हैं। इसकी अस्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि एहतियात के तौर पर प्रशासन के द्वारा घाटी क्षेत्र के लगभग 5 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। रात्रि पहर पुलिस ने एहतियात बरतते हुए झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया गया। वहीं राज्य सीमा से बाहर जाने वाले पथ को चौपारण बाजार के आगे जीटी रोड पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया था।


सूत्रों की माने तो सभी कई टैंकर से गैस लिख कर रहा है। जिसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। बरहाल इस घटना से कई आने वाहन की चपेट में आया है। गौरतलब है कि इस घटना में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है। जिसमें एक की पहचान राजू यादव, ग्राम पुरहारा के रूप में की गई है, जो घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दूसरे वाहन का चालक था। एक अन्य मृतक हाईवा वाहन चालक बताया जा रहा है। एक शख्स ने टैंकर के पास जलकर दम तोड़ दिया।

मालूम हो कि स्थानीय प्रशासन की भूमिका काफी सकारात्मक रही। तत्काल चौपारण थाना प्रभारी सपन कुमार महतो घटनास्थल पर पहुँचकर जीटी रोड से गुजर रहे वाहनों के परिचालन को खुद मौजूद होकर सुरक्षा कवच प्रदान करते हुए वाहनों का परिचालन शुरू करवाया।

जानकारी मिलते ही सुबह स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला, बरही एसडीओ पूनम कुजुर, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, सर्किल इंस्पेक्टर रोहित सिंह सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए स्थितियों का जायजा लिया। वहीं विधायक ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2021 by Aksar Ansari