Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर क्षेत्र में चोर गिरोह का उद्भेदन , दो बाइक के साथ चोरी की टाइल्स बरामद

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गिरोह का रूपनारायणपुर पुलिस ने उद्भेदन कर दो मोटर साईकिल समेत चोरी की टाइल्स बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों पूर्व रूपनारायणपुर क्षेत्र के एक निजी कन्स्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में धावा बोल कर अपराधियों ने हौंडा की होरनेट बाइक(WB44AD8196) तथा लाखों रुपये की कीमती टाइल्स चोरी कर लिया था । दूसरी घटना आमडांगा निवासी गोपाल नाही नामक व्यक्ति की अपराधियों ने रूपनारायणपुर बाजार से बजाज डिस्कवर बाइक(WB38AF5116) चोरी कर लिया था , निरंतर चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र की पुलिस की नाक में दम कर रखा था, मामले को लेकर रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी प्रसेनजित रॉय की अगुवाई में टीम गठित कर मामले की छानबिन शुरू की गई ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जाँच में रूपनारायणपुर आमडांगा स्थित एक मोटर साइकिल गेरेज में कार्यरत युवक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया , प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने क्षेत्र में हो रहे विभिन्न चोरी डकैती जैसी घटनाओं में योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं पुलिस को अपने साथियों का नाम बताया।

पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुऐ , मामले से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । बताया जाता है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है । अबतक पुलिस ने बाराबनी थाना क्षेत्र के फरीदपुर से दो मोटरसाइकिल तथा सालानपुर थाना के आमडांगा एवं जेमारी क्षेत्र से चोरी की टाइल्स बरामद कर लिया है । मामले में गिरोह के सदस्यों के पास से अन्य चोरी की सामान बरामद करने की सूचना है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड लिया जायेगा जिससे क्षेत्र से अन्य चोरी की घटनाओं से परदा उठने की क्यास लगाई जा रही हैं। फ़िलहाल पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र की आम जनता में हर्ष का माहौल है।

Last updated: अप्रैल 9th, 2021 by Guljar Khan