Site icon Monday Morning News Network

बोरियों में 2 और वैक्सीन केंद्र की स्थापना : 5 दिनों में सभी का टीका करने का लक्ष्य

साहिबगंज । आदिवासी बाहुल्य बोरियों प्रखंड के ग्रामीणों के सुविधा के दृष्टिकोण से प्रखंड अन्तर्गत सीएचसी बोरियों के अलावा स्वास्थ्य उपकेन्द्र चासगामा एवं प्राथमिक विद्यालय, मंगरूटीकर में दो अतिरिक्त वैक्सीनेशन केन्द्र की स्थापना की गई है।

बता दें की उक्त दोनों ही वैक्सीन केंद्र में मंगलवार से ही टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। उक्त केन्द्रों में 18 साल से ऊपर के सभी महिला एवं पुरुष Covid-19 का टीका निःशुल्क ले सकते हैं। दो अतिरिक्त वैक्सीनेशन केन्द्र के स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि पाँच दिनों के अंदर प्रखंड क्षेत्र के 45 वर्ष से ऊपर सभी महिला एवं पुरुषों का वैक्सीनेशन किया जाना है।

ऊपरोक्त आशय की जानकारी बोरियों प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी ने दी। बीडीओ कारजी ने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं ग्रामीणों से अपील किया है कि उक्त वैक्सीनेशन केन्द्र में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 का टीका का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीका पूर्णतः सुरक्षित है। किसी अफवाह में न पड़ें। कोरोना बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए 18 साल के ऊपर सभी को टीका अवश्य लगाना चाहिए।

Last updated: मई 26th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj