Site icon Monday Morning News Network

दुमका में मनाई गई झारखंड मुक्ति मोर्चा की 40वीं स्थापना दिवस

मधुपुर -झारखंड मुक्ति मोर्चा के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 2 फरवरी शनिवार को दुमका के गाँधी मैदान में पार्टी द्वारा तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 2019 के लोकसभा आम चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव का भी बिगुल फूंका जाएगा ।उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर वरिष्ठ नेता और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री हर दिल अजीज हाजी हुसैन अंसारी ने दुमका रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान कही ।

उन्होंने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस को लेकर मधुपुर से 100 बड़ी गाड़ियाँ व 300 छोटी गाड़ियों से दुमका के गाँधी मैदान में हजारों की तादाद में जेएमएम कार्यकर्ता जमा होंगे। इस बार का स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा ।क्योंकि इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह ज्यादा ही देखा गया है ।

भाजपा सरकार की गलत नीतियों और थोथी बयानबाजी से त्रस्त आम जनता: झारखंड मुक्ति मोर्चा

उन्होंने कहा कि देश और सुबे की भाजपानीति सरकारों की गलत नीतियों और थोथी बयानबाजी से त्रस्त आम जनता की मनोभावना और झामुमो को मिल रहे समर्थन से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि झारखंड में अगली सरकार पूरे बहुमत के साथ झामुमो की ही होगी और सुबे ही नहीं देश से भी भाजपा का सफाया हो जाएगा। हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन पार्टी स्थापना दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं को 2019 लोकसभा चुनाव में सुबे की तमाम सीटों पर कब्जा जमाने का पाठ पढ़ाएंगे ।उन्होंने बताया की स्थापना दिवस समारोह में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से तकरीबन 20000 कार्यकर्ता दुमका के लिए जा रहे हैं ।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा लतिका मुर्मू, उपाध्यक्ष जिया उल हक टार्जन, जिला परिषद सदस्य दिनेश्वर किस्कु,नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, मोहम्मद शाहिद फेंकू, फैयाज अहमद ,विधानसभा प्रभारी हाफिजुल हसन, मुंशी सोरेन आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2019 by Ram Jha