Site icon Monday Morning News Network

पूर्व रेलवे कर्मचारियों को जीएम ने सम्मानित किया

ईआर जीएम एवं सम्मानित कर्मचारी व अन्य

आसनसोल -पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने पूर्वी रेलवे के तीन कर्मचारियों फेंकू यादव, धनपत साह और राजीव बर्मन को पूर्वी रेलवे मुख्यालय, फेयरली प्लेस,कोलकाता में बुधवार को आयोजित एक बैठक में सुरक्षा पुरस्कार के साथ सम्मानित किया, क्योंकि इन कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के चलते ट्रेन से संबंधित एक संभावित घटना टल गई थी.

बताया गया कि बीते 7 अगस्त 2018 को आसनसोल स्टेशन पर फेंकू यादव (तकनीशियन, आसनसोल डिवीजन) ने ट्रेन नंबर 13020 डाउन बाग एक्सप्रेस के कोच में कुछ समस्या का पता लगाया और तुरंत इसे ठीक किया. उनकी सतर्कता ने अवांछित घटना को टाल दिया. 14 अगस्त 2018 को धनपत साह (लोको पायलट, बर्धमान, हावड़ा डिवीजन) ट्रेन संख्या 37811 हावड़ा-बर्धमान में ड्यूटी पर थे तभी उन्होंने रेलवे ट्रैक पर लगी एक ट्रक को खड़ा देखा और तुरंत उसने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और हॉर्न मारकर ट्रक चालक को आगाह किया.

ट्रक चालक वाहन को लेकर ट्रेक से बाहर हो गया. श्री साह की इस तर्प्र्ता से एक बड़ी दुर्घटना रुक गई. राजीव बर्मन (पोर्टर, पांडुआ, हावड़ा डिवीजन), स्टेशन प्रबंधक, पांडुआ से जानकारी प्राप्त करने पर 29.7.2018 को ट्रेन संख्या 53041 हावड़ा-जयनगर में अग्निशामक उपकरण द्वारा तत्काल एसएलआर में लगी आग को बुझाया, उनकी तत्परता ने एक संभावित घटना को रोक दिया. पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने सुरक्षा संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए प्रमुख अधिकारियों और डीआरएम के साथ बैठक भी की ओर ट्रेन सेवाओं की समयबद्धता की सुरक्षा और रखरखाव बढ़ाने के लिए सभी संबंधित लोगों को सलाह दी।

Last updated: सितम्बर 19th, 2018 by News Desk