Site icon Monday Morning News Network

समाज और परिवार से बहिष्कृत इन कुष्ठ विकलांगों को मिला नागरिक अधिकार 

कुष्ठ विकलांग को वोटर कार्ड प्रदान करते अधिकारी

मतदाता दिवस पर 37 लेप्रोशी ग्रस्त को मिला वोटर कार्ड, कहा..अब हम भी है,भारतीय नागरिक’

सालानपुर । सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय के तत्वाधान में शुक्रवार को मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर कालीपत्थर रामचंद्रपुर स्थित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी (शांतिनगर) प्रांगण में निर्वाचन निबंधन अधिकारी लोदेन लेप्चा की अगुवाई में 37 लेप्रोशी पीड़ित को मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) प्रदान किया गया ।

निर्वाचन निबंधन अधिकारी ने कहा मतदान हर भारतीय का अधिकार है, और उन्हें इस अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता, समाज और परिवार से बहिष्कृत यह नागरिक अब 2019 के लोक सभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगें ।

सालानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तपन सरकार ने कहा विगत सितम्बर माह निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर आज मतदाता दिवस पर इन्हें इनका अधिकार दिया जा रहा है । जीवन के अधिकांश समय बीमारी और लाचारी में गुजारने वाले इन लोगों को अब भारतीय नागरिक होने का गर्व है ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कुष्ठ विकलांगों को वोटर कार्ड वितरण करने पहुंचे अधिकारी अपना वक्तव्य रखते हुये

अल्लाडीह पंचायत प्रधान सलीम मियाँ ने कहा कि पंचायत के 43 नंबर वार्ड यह लोग पहलीबार मतदान करेंगे ये हमारे पंचायत के लिए गर्व की बात होगी ।

उन्होंने बताया की यहाँ रहने वाले लेप्रोशी ग्रस्त लोगों को परिवार ने वर्षों पूर्व ही बहिष्कार कर दिया था, मिशनरीज ऑफ़ चैयरिटी ने उन्हें नयी जीवन दी। लेकिन उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं थी, किन्तु कई अडचनों के बाद इन 37 लोगों को भारतीय नागरिक पहचान पत्र(वोटर कार्ड) मिला है ।

कार्यक्रम के पूर्व लेप्रोशी ग्रस्त परिवार ने आये हुए अधिकारियों के लिए स्वागत संगीत समेत पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया । मौके पर मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी बड़ी माँ(सिस्टर) डेनीड ला, चुनाव अधिकारी संजीव भट्टाचार्य, हेड क्लर्क सालानपुर ब्लॉक सुमनदास गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य, पंचायत सदस्य उज्जल मंडल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 26th, 2019 by Guljar Khan