Site icon Monday Morning News Network

कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त हुई संपन्न

कल्याण विभाग झारखंड के द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय आश्रम विद्यालय एवं कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालयों में सत्र 2020 -21 में छठा, सातवां, एवं आठवीं वर्ग में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा मधुपुर में बने तीन सेंटरों में रविवार को ली गई! इस परीक्षा का विषय गणित, अंग्रेजी, हिंदी एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली गई ।

मधुपुर अनुमंडल में तीन सेंटर बनाया गया जिनमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाई स्कूल बड़ी अंची देवी शॉराफ बालिका प्लस टू एवं लेढ़वा हाई स्कूल प्लस टू जिसमें कुल 1183 बच्चे बच्चियाँ सम्मिलित हुए एवं 96 बच्चे बच्चियाँ अनुपस्थित रहे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाई स्कूल अंचि देवी सराफ बालिका प्लस +2 स्कूल एवं लेढ़वा हाई स्कूल में सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीके से शुरू हुई जिसमें करौं प्रखंड सारठ प्रखंड मार्गो मुंडा प्रखंड व पालोजोरी प्रखंड के छात्र-छात्राएं ने परीक्षा में शामिल हुए।

एवं सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा कदाचार मुक्त और शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न हुआ सभी केंद्रों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार झा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया एवं सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट समेत पुलिस के जवान की तैनाती की गई थी।

परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया गया। वहीं परीक्षा सुबह 11: बजे से दिन 1:30बजे तक आयोजित की गई। प्रवेश पत्र की जाँच कर उन्हें कक्ष में प्रवेश कराय गया ।मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केआर वर्मा एवं सुधीर कुमार समेत सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्रअधीक्षक व शिक्षक मौजूद थे।

Last updated: मार्च 8th, 2020 by Ram Jha