लोयाबाद कनकनी और मोदीडिह में आई नई आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को काम शुरू करने से पहले रैयतों को नियोजन व मुआवजा तथा स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देना होगा। यदि कंपनी प्रबंधन मांग को नहीं मानती है तो संघ कंपनी को काम करने नहीं देगी।
नेताओं ने दी चेतवानी
यह चेतावनी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय यादव विशाल वर्णवाल व शिव चौहान ने सोमवार को सेंद्रा दुर्गा मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी है। नेताओं ने कहा कि जिला का कोई भी आउटसोर्सिंग कंपनी संघ के नेताओं से वार्ता किए बिना नहीं चला सकती है।
संघ को मान्यता और पूर्व विधायक को वापस धनबाद जेल आने की ख़बर से खुशी का माहौल
नेताओं ने झरिया के पूर्व विधयाक संजीव सिंह को धनबाद जेल में लाने तथा संघ को मान्यता मिलने पर खुशी का इजहार किया। कहा कि संघ मजदूरों और युवा बेरोजगारों के हीत के लिए हमेशा संघर्ष किया है।
मौके पर बीएन पांडे मुन्ना यादव सुरज वर्मा प्रिंस रजक अनिल रवानी विनोद चौहान रवि सिंह सोनु चौहान लक्की पासवान बबलू चौहान सरिता देवी चिंता देवी उपस्थित थे।