धनबाद आईआईटी आईएसएम में एक इंजीनियर हाई मास्ट लाइट लगाने के क्रम में काफी ऊंचाई में फंस गया, लगभग 10 घंटे के बाद रांची से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म एरियल लेंडर मशीन आई तो उसे उतारा गया, इंजीनियर हाई मास्टलाइट लगाने के लिए ट्रॉली मशीन से ऊपर गए थे, लेकिन इसी बीच मशीन खराब हो गई. आनन फानन में आईआईटी आईएसएम प्रबंधन ने अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। लेकिन धनबाद अग्निशमन विभाग के पास उतनी ऊंचाई से उतारने के लिए कोई संसाधन नहीं था। इसके बाद अग्निशमन विभाग की पहल पर रांची से अत्याधुनिक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म लेवल नामक दमकल मशीन को मंगवाया गया, जिससे फंसे इंजीनियर को उतारा जा सका।
धनबाद फायर ब्रिगेड के प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बिल्डिंग की ऊंचाई में लाइट लगाने के लिए एक इंजीनियर ट्रॉली मशीन के सहारे ऊपर गया था, लेकिन मशीन खराब होने के कारण नीचे नहीं उतारा जा सका और ऊपर में ही फंस गया। इसके बाद आईआईटी आईएसएम प्रबंधन की सूचना पर अग्निशमन विभाग ने रांची को सूचना दी, रांची जिलाधिकारी के निर्देश पर मशीन धनबाद पहुँची और इंजीनियर को उतारा गया। इस दौरान लगभग 10 घंटे तक इंजीनियर ऊपर ही फंसा रहा।