Site icon Monday Morning News Network

पानी की मांग पर कोलियरी अभियंता का घंटों घेराव

अभियंता का घेराओ करती ग्रामीण महिलाएं

लोयाबाद । 9 नंबर निमिया टाँड ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को पानी की मांग को लेकर कोलियरी अभियंता का घंटों घेराव किया ।

निमिया टाँड में लगभग 90 आवास है जिसमें वर्षों से सैकड़ों लोग अपने परिवार के साथ रहते आ रहे हैं । यहाँ वर्तमान समय में खाद का पानी की कोई व्यवस्था नहीं है । जिससे यहाँ के लोग खासे परेशान हैं ।

दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने अनीता देवी के नेतृत्व में आज दोपहर को लोयाबाद कोलियरी कार्यालय में अभियंता भी के श्रीवास्तव उर्फ पप्पू को घंटों घेराव कर जल्द से जल्द पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे थे ।

महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि लोयाबाद एक ग्रामीण क्षेत्र है जिसे जिला प्रशासन द्वारा जबरन नगर निगम में शामिल कर दिया गया है परंतु यहाँ न तो पानी की व्यवस्था है ना ही सफाई की कोई व्यवस्था है और ना ही बिजली की समूचित व्यवस्था है ।

इस पर नगर निगम के वरीय अधिकारियोंं का कोई ध्यान नहीं है और ना ही यहाँ के स्थानीय कोलियरी प्रबंधन का ध्यान है । यही वजह है कि इस क्षेत्र में पानी का हाहाकार मचा हुआ है । जिसे देखने वाला कोई भी नहीं है ।

काफी समय हल्ला हंगामा होने के पश्चात अभियंता पप्पू ने आश्वासन दिया है कि इस क्षेत्र की समस्या को जल्द से जल्द समाधान करेंगे । इसके पश्चात ही महिलाओं ने घेराव को समाप्त कर दिया । घेराव करने वाली महिलाओं में अनीता देवी, कवीता देवी, मिथिला देवी, मालती देवी, लीला देवी, रीनी देवी, गुजरी देवी, बुच्ची देवी, माजो रवातुन आदि दार्जनों महिला शामिल थी ।

Last updated: जुलाई 1st, 2019 by Pappu Ahmad