Site icon Monday Morning News Network

बराकर में रेलवे लगाएगा एनर्जी इफिसिएंट वाटर पम्प , प्रतिवर्ष लाखों रुपयों की होगी बचत 

आसनसोल :कॉलोनियों,स्टेशन,यार्डों एवं अन्य स्थानों में पानी के किल्लत को दूर करने के लिए आसनसोल में पानी की आपूर्ति को बढ़ाया गया है। गाड़ियों की संख्या में वृद्धि एवं अन्य गतिविधियों के बढ़ जाने के कारण बराकर नदी से अभी आपूर्ति की जाने वाली पानी की मात्रा अपर्याप्त हो गई है। पानी की मांग को पूरा करने हेतु पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल के त्वरित मार्गदर्शन में एक विस्तृत योजना को हाथ में लिया गया है।

पहले, बराकर से सीतारामपुर ग्राउंड टैंक में जल आपूर्ति 90000 जीपीएच (गैलन प्रति घंटा) को 250 एचपी(हॉर्स पॉवर) मोटर से किया जाता था अब इसी पम्पिंग क्षमता एवं जलापूर्ति के साथ 90000 जीपीएच (गैलन प्रति घंटा) को 150 एचपी एनरेजी एफिसिएंट मोटर से सीतारामपुर ग्राउंड टैंक में जल आपूर्ति घटी हुई मोटर क्षमता से की जा रही है। बदले हुए मोटरों के कारण पम्प को चलाने की अवधि में चार घंटों की कमी भी हुई है। परिणामस्वरूप, 0.22 एमयु तथा बिल में प्रति वर्ष 16 लाख रूपयों की बचत होगी।


आसनसोल रेल मण्डल जन संपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित 

Last updated: फ़रवरी 7th, 2019 by News Desk Monday Morning