Site icon Monday Morning News Network

चौथे दिन भी रेलवे का दुकान तोड़ो अभियान जारी रहा , चारों ओर पसरा सन्नाटा

अपने टूटे दुकान के मलवे पर बैठा एक दुकानदार

गोमो : रेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को चौथे दिन गोमो उत्तर के दुर्गा पाड़ा पहड़तल्ली में रेलवे जमीन पर बने 70 अवैध दुकान और मकान को ध्वस्त कर दिया गया है। चार दिन के अभियान में रेल प्रशासन के द्वारा अब तक सैकड़ों दुकान एवं झोपड़ी को तोड़ा जा चुका है।

गोमो में वर्षों से रेलवे की जमीन पर दुकान और मकान बनाकर अपने परिवार का भरणपोषण कर रहे लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। चारों और सन्नाटा पसरा हुआ है और सड़क के किनारे ध्वस्त दुकानों का मलबा बिखरा पड़ा है। लोग मायूसी भरी नजरों से अपनी टूटी हुई दुकानों को निहार रहे हैं।

बता दें कि गोमो रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर तक सड़क बिल्कुल सुनसान और अंधेरा हो गया है। राहगीरों के जान माल का भी खतरा बढ़ गया है। कई दुकानदारों ने कहा कि अब हम लोगों के पास भूखे मरने की नौबत आ गई है। क्या यही अच्छे दिन है। हमलोगों ने बहुत ही अरमानों से इस सरकार को चुना था। लगभग 40 वर्षों से हमलोग आराम से दुकान चलाकर अपने परिवार को पाल रहे थे।

दुकानदारों ने मांग किया कि रेलवे जल्द दुकान बनाकर हमलोगों को दे हमलोग किराया भी देने को तैयार हैं। वहीं रेल अफसरों के द्वारा कहा गया कि ये अभियान 15 फरवरी तक चलेगा।

मौके पर रेल अधिकारियों के अलावे भारी संख्या में आर पी एफ , और हरिहरपुर थाना तैनात थे।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2020 by Nazruddin Ansari