Site icon Monday Morning News Network

चौपारण के सेवई में किया जा रहा अतिक्रमण, बच्चों को हो रही परेशानी

प्रखंड के बच्छई पंचायत के ग्राम सेवई में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना 2006-07 में किया गया था। शुरुवाती कुछ माह आंगनबाड़ी केंद्र में विद्यालय का संचालन किया गया, उसके बाद डीवीसी कृषि तटीय जलाशय फार्म कार्यालय के बगल में खाता नंबर 28 पलॉट नंबर 09 रकवा 45 डिसमिल जीएम भूमि पर विद्यालय भवन बना कर स्थानांतरित किया गया और 16 वर्षो से सफलता पूर्वक बच्चे पठन-पाठन कर रहे थे। उक्त जानकारी प्रधानाध्यापिका हेमलता कुमारी एवं सहायक अध्यापक संतोष पांडेय ने बताया। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व विद्यालय परिसर में गोपाल भुइयां पिता मिसर भुइयां ने चापानल बैठा कर गंदगी फैला रहा है। जिससे अध्यनरत छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है। वही छोटन भुइयां पिता स्व जीतन भुइयां कटीला तार से घेराव कर अतिक्रमण कर लिया है। एचएम एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने इसकी लिखित शिकायत अंचलाधिकारी, बीआरसी कार्यालय में बीईईओ को देते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2022 by Aksar Ansari