Site icon Monday Morning News Network

श्रमिक नेता हरेराम सिंह को तृणमूल कॉंग्रेस जिला संयोजक बनाए जाने पर समर्थकों में उत्साह

तृणमूल कॉंग्रेस के जिला संयोजक बनाये जाने के बाद केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह को रविवार को पांडेश्वर कोलियरी के केकेएससी कार्यालय में पांडेश्वर क्षेत्रीय केकेएससी की तरफ से स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर नये जिला संयोजक हरेराम सिंह ने उपस्थित कर्मियों के बीच कहा कि हमारी राज्य नेत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में इतना कार्य करने के बावजूद भी जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति मजबूत नहीं है जो हमलोगों के लिये अच्छा संकेत नहीं है । हमारी नेत्री ने अपने कर्मियों और जनता के बीच अच्छी सामंजस्य बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है और अब हमलोगों को भी पार्टी को मजबूत बनाने के लिये सभी मतभेदों को भुलाकर कार्य करने की जरूर त है । पार्टी है तो हमलोग है अगर पार्टी की हार होती है तो इसका असर व्यापक होगा इसलिये हमलोगों को जनता के हितों , श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखकर सभी मतभेदों को भुलाकर कार्य करना होगा।

महामंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है , अभी से हमलोगों को इसकी तैयारी में लग जाने की जरूरत है । उन्होंने अपनी मिली जिम्मेवारी को सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक निर्वहन करने की बात भी कही ।

क्षेत्र के केकेएससी के अध्यक्ष बीडी विश्वकर्मा , सचिव महेंद्र सिंह और पांडेश्वर कोलियरी के सचिव संजय सिंह ने हरेराम सिंह को गुलदस्ता और शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया और नयी पारी शुरू करने पर बधाई दी  ।

महेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी राज्य नेत्री ममता बनर्जी ने हमारे महामंत्री हरेराम सिंह को जिला संयोजक का पद देकर अपनी भरोसा जताया है और उस भरोसा को हमलोग अपनी कार्यकलापों से सरकार को तीसरी बार सत्ता में लाकर केकेएससी की एकता को दिखला देंगे ।

इस अवसर पर पांडेश्वर कोलियरी के एनएन घोष , संजीव त्रिपाठी के अलावा रोबिन पाल, गोपाल यादव , देवकांत महतो, पवन कुमार के अलावा क्षेत्र के सभी यूनिटों से केकेएससी कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 3rd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent