Site icon Monday Morning News Network

झापा पंचायत भवन में मनाया गया रोजगार दिवस

प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत झापा के पंचायत भवन में गुरुवार को रोजगार दिवस मुखिया सह प्रधान पूर्णिमा देवी की अध्यक्षता में मनाया गया, कार्यक्रम का संचालन ग्राम रोजगार सेवक और प्रतिनियुक्त कर्मी अशोक यादव ने किया, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि रोजगार दिवस का मतलब है लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना और झापा पंचायत इसके लिए प्रतिबद्ध है।

विधायक प्रतिनिधि केशरी नायक ने झापा मुखिया सह प्रधान पूर्णिमा देवी के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इस पंचायत में मजदूरों को काफी रोजगार उपलब्ध कराया गया है, और उपलब्ध कराया जा रहा है, आप ईमानदारी से कार्य करे, ग्राम रोजगार सेवक अशोक यादव ने मनरेगा से सारे कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और जो भी सक्रिय मजदूर के द्वारा मांग किए गए योजनाओं को लिया।

कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य शांति देवी, उप प्रधान नारायण साव, वार्ड सदस्य रामबृक्ष राणा, मोहम्मद नसीम जाबिर अली, मुनिया देवी, पार्वती देवी ग्राम सभा उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, रक्षेपाल सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह, मेट आशा देवी जेएसएलपीएस की पूजा देवी सहित सैकड़ों सक्रिय मजदूर उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2021 by Aksar Ansari