Site icon Monday Morning News Network

डाबर कोलियरी आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों ने पूजा बोनस की मांग को लेकर उत्पादन किया ठप

सालानपुर। ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी में कार्यरत निजी आउटसोर्सिंग कंपनी आरएलए-एसटीए (जॉइंट वेंचर) नामक कंपनी कार्यरत लगभग 180 मजदूरों ने दुर्गापूजा बोनस की मांग को लेकर शनिवार सुबह से ही डाबर कोलियरी का उत्पादन, डिस्पैच और ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया। मज़दूरों ने आरोप लगाया है कि कंपनी बीते 7 तारीख को बोनस भुगतान करने का वादा करके मुकर गया। अब कंपनी का कहना है कि पूजा के बाद बोनस का भुगतान किया जाएगा।


मज़दूरों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन की सह पर मज़दूरों के साथ अत्याचार कर रही है। बोनस अगर पूजा बाद मिलेगा तो हमलोग त्यौहार कैसे मनायेंगें। मामले को लेकर मज़दूरों ने स्थानीय तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयुसी(केकेएससी) नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव से शिकायत की है। मामले को लेकर केकेएससी नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि मजदूरों को पूजा से पहले बोनस भुगतान नहीं होना निंदनीय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूरों का हित के लिए लड़ना केकेएससी की पहली प्राथमिकता है। हालांकि केकेएससी संगठन कभी भी कोलियरी बंद अथवा हड़ताल के पक्ष में नहीं है।

उन्होंने कहा कि मामले को लेकर इसीएल प्रबंधन और निजी आउटसोर्सिंग कंपनी से वार्ता कर समस्या समाधान किया जाएगा। जिससे मज़दूरों का त्यौहार खराब ना हो। मौके पर दिलीप सिंह, राहुल मंडल, काजल बाउरी, सुनील सिन्हा, विद्युत दास समेत भारी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2021 by Guljar Khan