Site icon Monday Morning News Network

पाण्डेयबारा राज केशरी प्लांट में कर्मियों ने जड़ा ताला, आक्रोश देख मालिक व अधिकारी फरार

जीटी रोड सिक्स लेन निर्माणकर्ता राजकेशरी प्रोजेक्ट लिमिटेड का चौपारण प्रखंड के पाण्डेयबारा एवं बरकट्ठा प्रखंड के कोसमा प्लांट में कर्मियों द्वारा ताला बंदी व आक्रोश की मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है। मालूम हो कि विगत एक साल में राजकेशरी प्रोजेक्ट लिमिटेड के पाण्डेयबारा प्लांट में कर्मियों व पीड़ितों के द्वारा 6 से 7 बार ताला बंदी किया जा चुका है। ताला बंदी करने वाले कर्मियों ने बताया कि सबसे आश्चर्य की बात है कि पिछली बार दैनिक मजदूरों द्वारा ताला बंदी किया गया था। उस दौरान राजकेशरी प्रोजेक्ट लिमिटेड के मालिक पंकज पांडेय, भीपी शेखर झाम, जीएम अझहर उद्दीन, लाइजनिंग ऑफिसर सुमन बनर्जी उर्फ कान्हू दा सहित अन्य अधिकारी प्लांट में मौजूद रहा करते थे। जबकि वर्तमान में अमीन बिरजू राणा, हाइवे इंजीनियर अभिषेक कुमार, ब्रिज इंजीनियर बिंदेश्वरी यादव, अमीन प्रकाश रजक, जूनियर इंजीनियर सुबोजित कुमार, सीनियर फोरमैन सतेंद्र कुमार, डब्लूबीओ संजय सिंह, हाइवे इंजीनियर राहुल रंजन, लैब असिस्टेंट मिथलेश कुमार, इंजीनियर राकेश पटेल, स्टोर असिस्टेंट मनोज कुमार सिंह, एलई फोरमैन शुशांत साहा, ऑफिस बॉय सतीश कुमार, संजीव कुमार सहित दर्जनों वेतन कर्मियों द्वारा किया गया ताला बंदी में राजकेशरी प्रोजेक्ट लिमिटेड के मालिक पंकज पांडेय, भीपी शेखर झाम, जीएम अझहर उद्दीन, लाइजनिंग ऑफिसर सुमन बनर्जी उर्फ कान्हू दा सहित अन्य अधिकारी प्लांट से फरार है। इस सम्बंध में राजकेशरी के मालिक पंकज पांडेय से दूरभाष पर संपर्क करने पर फोन रिसिभ नही किये। वही भीपी शेखर झाम ने बताया कि किसी प्रकार का ताला बंदी नही किया गया है। कर्मियों का तीन माह का मानदेय में एक माह का दे दिया गया है और एक सप्ताह के अंदर बाकी मानदेय भी दे दिया जाएगा।

Last updated: नवम्बर 12th, 2022 by Aksar Ansari