Site icon Monday Morning News Network

10 वें  जेबीसीसीआई बैठक में लंबित मामलों पर फैसला नहीं होने से कोलकर्मियों में आक्रोश

बैठक में उपस्तिथ सदस्य

10 वें  जेबीसीसीआई मानकीकरण (स्टैंडराईजेशन ) कमिटी की बैठक रायपुर में बेनतीजा समाप्त होने पर कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है । कर्मियों का कहना है कि कई बार बैठक स्थगित होने के बाद 28 फरवरी को रायपुर में बैठक हुई और पुराने मुद्दों पर चर्चा होने के बाद किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बनना साफ दर्शाता है कि हमारी चार केंद्रीय मज़दूर संगठनों के प्रतिनिधि अपने कर्मियों का सही ढंग से प्रतिनिधत्व नहीं कर पा रहे हैं और प्रबंधन के सामने चमचागिरी करने में लगे रहते है ।

लंबित मामलों पर फैसला नहीं होने से कर्मियों में आक्रोश

कर्मी आरडी चौधरी ने बैठक बेनतीजा समाप्त होने पर गुस्सा करते हुए कहा कि इस बैठक की ओर सेवानिवृत कोलकर्मियों की निगाहें लगी हुई थी कि उनकी जनवरी 2017 में सेवानिवृत्त हए कर्मियों को ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख पर अंतिम मोहर लग जायेगी लेकिन कुछ नहीं हुआ । मेडिकल अनफिट का मामला पर भी कुछ नहीं हुआ । डिप्लोमाधारी कर्मियों के प्रमोशन पर चर्चा तक नहीं हुई ।

कुछ विषयों पर बनी सहमति

इस सबंध में बैठक में शामिल और जेबीसीसीआई समेत कई कमिटी के सदस्य एचएमएस के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सह महामंत्री एसके पांडेय ने बताया कि बैठक एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई जिसमें कोलइंडिया के सभी अनुषंगी कंपनियों के कार्मिक निदेशक के अलावा एचएमएस के नाथूलाल पांडेय और मेरे अलावा बीएमएस के ड़ॉ बीके राय सुधीर धुरडे एटक के रमेन्द्र कुमार और सीटू के डी रामानन्द उपस्थित थे । बैठक में कुछ मुद्दों पर जिसमें में निम्न निर्णय लिये गये।

1) सीपीआरएमएस स्किम का ट्रस्ट जल्द से जल्द बनाकर सेवानिवृत्त कामगारो को कार्ड वितरित किये जाएँगे।
2)सीपीआरएमएस स्किम में सेवानिवृत्त कामगारोका 40,000 रुपये जमा होनेपर सेवानिवृति के दिन से ही स्किम की सभी सुविधा मिलेगी।
3) एनामली केस में प्रमोशन के साथ एस एल पी को भी शामिल किया जायेगा।
4)टेक्निकल सब कमिटी की बैठक नियमित रूप से हरमाह में लेकर कैडर स्किम में आवश्यक सुधार किया जायेगा।
5)सभी डिप्लोमा होल्डर को नोशनल सीनियरिटी मिलना चाहिये यह मांग संगठन द्वारा उठानेपर प्रबंधन द्वारा असहमति दर्शाई गई।
6) ठेका मजदूर को मिलनेवाले मिनिमम वेजेस,सालाना बोनस के भुगतान के संबंध में सभी कंपनी से डिटेल्स कलेक्ट कर सुधार हेतु उचित कार्यवाही की जायेगी।
7) पी आर से टी आर में कन्वर्शन हुये कामगारो को पर प्रोटेक्शन करने एवं कई कंपनी में कामगारो के वेतन से गलत ढंग से की जा रही रिकवरी पर रोक लगाने संबंधी संगठन द्वारा चर्चा की गई। उसपर जल्द ही उचित पहल की जाएगी।
8) अगली बैठक 25 अप्रैल 2020 को ई सी एल कंपनी आसनसोल में होगी।

उन्होंने कहा कि और विस्तृत जानकारी बैठक के मिनिट्स प्राप्त होने पर दी जायेगी।
Last updated: फ़रवरी 29th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent