Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी डीवीसी सब-स्टेशन में कार्यरत एटुजेड कंपनी कर्मचारी से मारपीट, मामला दर्ज

कल्याणेश्वरी । कल्याणेश्वरी स्थित डीवीसी 220केवी सब-स्टेशन के मेंटनेंस में कार्यरत एटूजेड इंफ़्रा लिमिटेड प्रोजेक्ट अभियंता के साथ पेटी काॅन्ट्रैक्टर द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एटूजेड इंफ़्रा लिमिटेड प्रोजेक्ट अभियंता ज्ञान कुमार यादव ने मामले को लेकर कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए, लेफ्ट बैंक निवासी सह पेटी ठेकेदार रामचंद्र साव, पुत्र विजय साव, एवं भाई गोपाल साव पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है । शिकायत में उन्होंने कहा है कि में सोमवार को कुछ मजदूरों को लेकर कल्याणेश्वरी स्थित डीवीसी 220 केवी सब-स्टेशन साइट पर जंगल साफ की सफाई करा रहें थे। तभी रामचंद्र साव, गोपाल साव और विजय साव ने आकर मेरे साथ गाली गलौज के साथ दुर्व्यवहार कारण पूछने पर डंडे से हमला कर दिया जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना के बादरामचंद्र साव ने धमकी दिया की सब-स्टेशन के गेट से बाहर नहीं निकल सकोगे, बाहर उनके आदमी खड़े है, यहाँ से मैथन तक कोई भी तुमको नहीं बचायेगा, उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा टीएमसी और भाजपा दोनों ही पार्टियोंं से सम्पर्क है, कोई भी तुम्हें नहीं बचा सकता है। उन्होंने कहा बताया कि घटना स्थल पर चौरंगी फांड़ी पुलिस ने आकर मुझे बचाया, और मुझे डीबूडीह चेक पोस्ट तक पहुँचाया, वहाँ से मुझे डीवीसी वाहन से मैथन डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल भर्ती कराया गया। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।

दूसरी पेटी ठेकेदार रामचंद्र साव ने सभी आरोपों को खरी करते हुए कंपनी पर रुपये हडपने का आरोप लगाया है । जहाँ उन्होंने कंपनी के किसी भी कर्मचारी के साथ पर पिट की घटना को झूठ बताया है ।

उन्होंने कहा कि कंपनी के पास मेरा कुल बकाया 50 लाख था, जिसमें से 20 लाख की भुगतान मुझे मिला है, 30 लाख बकाया राशि की भुगतान के बाद कार्य चालू करने की लिखित सहमति बनी थी । बकाया रकम का भुगतान ना करना पड़े इसके लिए कंपनी ने इस तरह की साजिश रच कर मुझे गलत आरोप में फंसाया है। मेरे साथ हुई साजिश के लिए मैंने भी लिखित शिकायत दर्ज करायी है । कंपनी से मेरा अपील है बकाया रकम का भुगतान कर अपना कार्य आरंभ करें मुझे कोई आपत्ति नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।

Last updated: सितम्बर 23rd, 2020 by Guljar Khan