Site icon Monday Morning News Network

आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए छात्रों को किया गया जागरूक

बच्चों को कुएं से निकालने की ट्रेनिंग देते हुये कार्यकर्ता

बच्चों को कुएं से निकालने की ट्रेनिंग देते हुये कार्यकर्ता

दुर्गापुर: सोमवार(18 सितंबर) की सुबह को लेवर हाट स्थित नेपाली पड़ा हिंदी हाई स्कूल में महकमा प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति से छात्रों को बचाव के लिए प्रदर्शनी के जरिये जागरूक किया गया।
सेल्फ डिफेंस के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन कर भूकंप से बचने , कुएं में गिर जाने के बाद सही सलामत बाहर निकालने के तरीके को प्रस्तुत किया।

आफत कभी भी बोलकर नहीं आती

प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान एसडीडीएमो दुर्गापुर के देवाशीश चटोपाध्याय, प्रधानाचार्य डॉ कलीमुल हक मौजूद थे।
देवाशीष चट्टोपाध्याय ने कहा कि आफत कभी बोलकर नहीं आती है।
आफत से खुद को सुरक्षित रखने के लिए उस के तरीके को छात्रों को जानना बेहद जरुरी है।
स्कूल में अचानक आग लग जाना, भूकंप आ जाना, गड्ढे में गिर जाने के बाद कैसे छात्र खुद बचकर दूसरे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालेंगे। इसके लिए छात्रों को तरीके को जानना जरुरी है।
सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कई योजनाओं शुरु की है ।
भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे स्कूल एवम कई विभागीय कार्यालय में सेल डिफेंस के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन के माध्यम लोगों को जागरुक किया जाता है ।

दुर्गापुर में पहली बार आयोजित किया गया इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम

घायल बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की ट्रेनिंग देते हुये कार्यकर्ता

दुर्गापुर में पहली बार विभाग की ओर से कार्यक्रम के लिए नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल को चुना गया।
स्कूल में माॅक ड्रिल के जरिए छात्रों को जागरुक किया गया है।
प्रधानाचार्य डॉक्टर कलिमूल हक ने कहा कि स्कूल में छात्रों की बढ़ति संख्या देखते हुए प्रबंधन कमेटी द्वारा महाकमा प्रशासन को प्रदर्शन करने के लिए अपील किया गया था।
इस तरह के कार्यक्रम दूसरे स्कूलों में होने से छात्रों को जागरुक किया जा सकता है।
आने वाले समय में आग से बचाव जैसे स्थिति से निपटने के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर स्कूल शिक्षक के डी गुप्ता, हाशिम खान, डीडी राय आदि उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee