Site icon Monday Morning News Network

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पांडेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन की आपात बैठक

पांडेश्वर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार संध्या समय संयुक्त सलाहकार समिति की आपात बैठक की गयी ,जिसमें मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों , स्वर्णकमल मुखर्जी ,उत्तम मंडल , महेन्द्र सिंह , बी बनर्जी , रामाश्रय यादव ,अनिल सिंह ,दिनेश गिरि समेत अन्य संगठन के प्रतिनिधि के अलावा एजीएम कुमुद मिस्त्री , कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,वित्त प्रबंधक स्वपन घोष , मेडिकल अफसर डॉ० पीएस मन्ना आदि उपस्थित थे।

महाप्रबंधक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर हमारे कोलकर्मियों के साथ सभी को जागरूक होने की जरूरत है ,और हमारे ईसीएल के सीएमडी ने कहा कि कोरोना के रोकथाम और बचाव के लिये कोष की कमी नहीं होने दी जायेगी। इसलिए सेनिटाइजेशन कार्य को बढ़ाया जाय ,मजदूर नेता स्वर्णकमल मुखर्जी ने सुद्ध पेयजल की व्यवस्था की ओर ध्यान दिया। इसके अलावा खदान के पिट और डोली का सेनिटाइजेशन करने डोली में संख्या से कम कर्मियों को खदान में ले जाने , कर्मियों के आवासों का सेनिटाइजेशन करने क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर को कोरोना अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य करने जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।

Last updated: अप्रैल 21st, 2021 by Pandaweshwar Correspondent