Site icon Monday Morning News Network

वयोवृद्ध चिकित्सक एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

आईएमए द्वारा पुरस्कृत होते मेधावी छात्र

रानीगंज -आईएमए कि ओर से बीते रात को डॉक्टर डे के अवसर पर रानीगंज के वयोवृद्ध चिकित्सक एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष ऑल इंडिया आईएमए केबी विश्वास ने कहा कि डॉक्टर विधान चंद्र राय अपने समय में एक तरफ चिकित्सा के क्षेत्र में तो दूसरी तरफ राजनीति के क्षेत्र में जो कुछ किया वह हम लोग सपनों में भी नहीं सोच पाते हैं, हालाँकि हमारा पेशा काफी सम्मानजनक है, इस बात को कभी भूलना नहीं चाहिए। अब चिकित्सकों को चिकित्सा के साथ-साथ मैनेजमेंट का भी अध्ययन करना होगा। आज मीडिया में छोटी-मोटी घटनाओं को भी विस्तार पूर्वक सनसनीखेज समाचार बना दी जाती है, जबकि इसके लिए हम लोग स्वयं ही दोषी हैं, सही समय पर यदि हम लोग विषय को गंभीरता से लें तो ऐसा नहीं होगा, वैसे वयोवृद्ध चिकित्सक को चाहिए कि इस क्षेत्र में आने वाले नए चिकित्सकों का मार्गदर्शन करना। इस अवसर पर रानीगंज के वयोवृद्ध चिकित्सक डॉक्टर यूसी खान, डॉ.डीके सिन्हा को सम्मानित किया गया । साथ ही साथ इस अंचल के एमबीबीएस के लिए जॉइंट एंट्रेंस में सफलता हासिल करने वाले छात्रों व उनके अभिभावको को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सचिव मनीष रंजन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए और कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुमिरन दास गुप्ता ने तथा अध्यक्षता डॉक्टर पीपी कुंडू किये।

Last updated: जुलाई 2nd, 2018 by Raniganj correspondent