Site icon Monday Morning News Network

एलोक्वेंट स्टील ने गरीबों की सहायता के लिए बढ़ाया हाथ, तिरपाल,बच्चों के लिए खेल सामग्री किया वितरण

सालानपुर । साकंबरी समूह की तत्वाधान में गुरुवार को देन्दुआ नाकड़ाजोड़िया स्थित एलोक्वेंट स्टील प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा सीएसआर कोष से सालानपुर क्षेत्र के गरीबों परिवारों की सहायता के लिए 100 तिरपाल,एवं बच्चों के खेलने लिये 11 फुटबॉल, 11 वोलीबाल, समेत 40 पिस जर्सी सेट सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह को गरीबों एवं बच्चों में वितरण हेतु सौंपा गया।

साकंबरी समूह के निदेशक संजय कुमार चौधरी ने कहा कि सालानपुर ब्लॉक के क्षेत्र में विकास कार्य तथा गरीबों की सहायता के लिए हम समय-समय पर कंपनी सीएसआर कोष से जनसेवा कार्य करते रहते है।

बारिश के मौषम को ध्यान में रखते हुए गरीबों की सहायता के लिए 100 तिरपाल और बच्चों के लिएफुटबॉल, वोलीबाल और जर्सी दिया गया, उन्होंने कहा साकंबरी समूह अपनी सामाजिक दायित्व निर्वहन हमेशा विश्वसनीयता के साथ निभाती है, स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाज के विशिष्ट लोगों की सहायता से ही आज देन्दुआ से लेकर कल्याणेश्वरी तक की उद्योग जगत सफलता की बुलंदियों को छू रही है, आने वाले समय में एलोक्वेंट स्टील प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा और भी जनसेवा कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा ।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, साकंबरी समूह के निदेशक संजय कुमार चौधरी,मृत्युंजय चट्टोपाध्याय(एचआर हेड जीएम),पार्थो चक्रवर्ती(एचआर हेड),रंजय खासनोबिश(ग्रुप सीनियर मैनेजर)राहुल चटर्जी(एडमिन एलोक्वेंट स्टील प्लांट) समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 6th, 2020 by Guljar Khan