Site icon Monday Morning News Network

एक हाथी के तांडव से स्थानीय लोग रहे भयभीत

elephant

फाइल फोटो

रानीगंज। गंगाजल थाना अंतर्गत कपिस्टा एवं केंदुआडीह अंचल में बीते रात भर एक हाथी के तांडव से स्थानीय लोग भयभीत रहे ।

लोगों ने बताया कि एक हाथी केंदुआडीह एवं कपिस्टा ग्राम स्थित विद्यालय के बाउंडरी दीवार को तोड़ डाला। यही नहीं उक्त हाथी ने कमरे का दरवाजा तोड़कर बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील खाने का प्रयास किया।

हाथी का आतंक इतना तक ही नहीं थमा, बल्कि उसने केंदुआडीह ग्राम के कई मिट्टी के घरों को भी तोड़ डाला। हाथी के आतंक से ग्रामवासी काफी आतंकित हैं ।

हाथियों ने लगाए गए फसल में लगभग ₹30हजार रुपयों की कुम्हड़ा फसल नष्ट कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथी के आतंक की खबर वन विभाग को दिए जाने के बावजूद भी वन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाई जा रही है। वन विभाग के इस रवैया से ग्रामीणों में काफी रोष है।

Last updated: जुलाई 17th, 2019 by Raniganj correspondent