Site icon Monday Morning News Network

हाथी आने से ग्रामवासियों में आतंक का माहौल

elephant

फाइल फोटो

दुर्गापुर: अंडाल में फिर हाथी आने से आतंक का माहौल ग्रामवासियों में देखने को मिला । यह घटना अंडाल थाना अंतर्गत मदनपुर ग्राम में शुक्रवार की शाम को मदनपुर ग्राम के समीप एक जंगल में स्थानीय लोगों ने एक उम्र दार हाथी को देखा और वहाँ से वे लोग भागते हुए ग्राम में आकर जानकारी दी कि एक हाथी बांकुड़ा से दामोदर नदी पार कर घुस आई है।

गाँव के लोगों ने अंडाल थाना को सूचना दी और वन दफ्तर के अधिकारी को भी इसकी सूचना से अवगत कराया फिर जाकर वन विभाग के अधिकारी शाम को पहुँचे और देखा कि हाथी एक घुस आई है। वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी को बांकुड़ा भेजने का प्रयास किया मगर हाथी जंगल से गाँव में घुस गयी। हाथी के घुसने के बाद ग्रामीण डर कर इधर-उधर भागने लगे। हाथी गाँव के समीप विद्यालय के दीवार को तोड़ दिया और एक लोहा का गेट को तोड़ कर वहाँ से बांकुड़ा की तरफ निकल पड़ी।

आज सुबह में लोगों ने  देखा कि स्कूल की  दीवार सहित लोहे का गेट भी टूटी हुई है। उसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिया ।

स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीजन कुमार दत्ता ने बताया कि हाथी बहुत बार गाँव में आ चुकी है। मगर स्कूल का दीवार तोड़ कर अंदर आना और फिर लोहा का गेट तोड़ कर निकल जाना संभवत: स्कूल में छात्रों के लिए मिड डे मील का चावल रहता है उसकी सुगंध पाकर ही यहाँ आई थी । शनिवार की सुबह को वन विभाग के अधिकारी स्कूल की कितनी क्षति हुई उसकी पुष्टि करने आई थी

Last updated: मार्च 16th, 2019 by Durgapur Correspondent