Site icon Monday Morning News Network

गाँव बसने के बाद यहाँ पहलीबार पहुँची बिजली,लालटेन युग का अंत

सालानपुर। बात लगभग छह वर्ष पुरानी है, इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलयरी की गोद में बसे भुईया धोड़ा और नोनिया धोड़ा को उस वक्त सरकारी फरमान पर उजाड़ दिया गया जब बंजेमारी कोलयरी का विस्तार किया जाना था। गाँव को उजाड़ने से पहले 4 जून 2017 को इस गाँव के लिए सामुहिक रूप से पानी और बिजली काट दिया गया, इतना ही नही 6 जून को लगभग 150 घरों को न्यायालय के आदेश पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर इसीएल की जमीन से हमेशा के लिए हटा दिया गया और बुलडोजर से पूरा गांव को शमशान में तब्दील कर दिया गया था। तत्कालीन तस्वीर बेहद भयावह थी। अलबत्ता कुछ ही दूरी पर स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय की पहल पर एक खाली स्थान को चिन्हित कर गरीब ग्रामीणों को झोपडी बनाने की अनुमति दी गई। कई वर्षों तक हालात और स्थिति से लड़ते हुए ग्रामीणों ने पहले झोपड़ पट्टी बांधकर सर छुपाने के आशियाना डाला, खुले मैदान में बसे इस गाँव को विधायक ने टेंकर से पहले पेयजल उपलब्ध कराई, कुछ लोगों को स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता भी दी गई। किन्तु पूरे गाँव को पुनः स्थापित करना किसी युद्ध से कम नही था।
6 साल बाद आज शनिवार को गाँव इस गाँव की फेहरिस्त में एक और खुशी का दिन था, आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने इस गाँव के 150 परिवारों के लिए बिजली मुहैया कराया और 25 केवी ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया, जिससे ग्रामीणों में कॉफी उत्साह देखा गया, आधुनिकता के युग मे आज ग्रामीणों को लालटेन युग से मुक्ति मिल गई।
मेयर श्री उपाध्याय ने कहा की एक माह पूर्व सालानपुर पंचायत के इस गांव में “दिदिर सुरक्षा कवच” कार्यक्रम के दौरान आये थे, जहाँ ग्रामीणों ने गाँव में बिजली बहाल करने की मांग की थी,
मैने ग्रामीणों को ग्रामीणों को अस्वासन दिया था की जल्द ही घर घर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा मामले को राज्य विधुत विभाग से वार्ता कर इलाके में बिजली कनेक्शन देने की जोर दिया गया, आज विधुत विभाग द्वारा करीब 150 घरों के लिये 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) सशीभूषण पांडेय, तृणमूल नेता फुचु बाउरी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Last updated: अप्रैल 9th, 2023 by Guljar Khan