Site icon Monday Morning News Network

लालटेन में पढ़ने को विवश हैं बथानबाड़ी गाँव के माध्यमिक परीक्षार्थी

सलानपुर: विगत पाँच दिनों से बथानबाड़ी गाँव में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण यहाँ के लगभग दर्जनों माध्यमिक परीक्षार्थी 21 वीं सदी में भी बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लालटेन की रौशनी में पढ़ाई करने को विवश है|

शिक्षा की ओर बढ़ रहे लोगों के मनोबल पर प्रहार

देन्दुआ ग्राम पंचायत स्थित यह गाँव सुदूर ग्रामीण क्षेत्र है, किन्तु शिक्षा की मूल्य तथा पश्चिम बंगाल सरकार की पहल आज इस गाँव में साफ दिखती है, जहाँ ऐसे अकेले गाँव से ही लगभग 20 बच्चे माध्यमिक परीक्षा दे रहे है ऐसे में राज्य सरकार कर्मचारियों की उदासीन रवैये ने यहाँ की ग्रामीणों का मनोबल तोड़ कर रख दिया है. इस सन्दर्भ में ग्रामीण मनोरंजन सेन ने कहा कि यहाँ लगभग 250 घर की आबादी है, जिसमें मुस्लिम, आदिवासी और बंगाली परिवार रहते है| जिसमें पहले की अपेक्षा अब ज्यादा बच्चे शिक्षा से जुड़ चुके है| ग्रामीण उज्जल गोराई ने बताया कि विगत 10 मार्च को शॉर्ट सर्किट के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी और आज तक जस की तस बनी हुई है|

लापरवाह विद्युत विभाग

ग्रामीणों ने इसकी सूचना बार बार बिजली विभाग को दी, किन्तु उन लोगों ने ट्रांसफार्मर को ख़राब बता कर लाइन को काट दिया| ग्रामीण राजेश मरांडी ने बताया कि लगातार रूपनारायणपुर बिजली विभाग की की चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारियों ने एक भी नहीं सुनी। कभी अधिकारी ऑफिस से नदारद तो कभी और कोई बहाना बना रहे है, ऐसे में परीक्षार्थियों को भारी कठिनाई हो रही है। बार बार कार्यालय की चक्कर काटने के बाद भी कर्मचारी समस्या को अनसुना कर रहे है| छात्र परिमल मंडल ने बताया कि आगामी 27 तारीख से उच्च माध्यमिक परीक्षा आरंभ है ऐसे में गाँव में बिजली नहीं होने के कारण यहाँ के कोई भी छात्र-छात्रा पढ़ाई नहीं कर पा रही है|

इस सन्दर्भ में सलानपुर बी डी ओ तपन सरकार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, फिर भी में मामले की जानकारी लेकर बिजली विभाग से संपर्क करने की बात कही ।

Last updated: मार्च 14th, 2018 by Guljar Khan