Site icon Monday Morning News Network

मोहलबनी मुक्तिधाम में बनेगा विद्युत शवदाह गृह, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया शिलान्यास

झरिया के दामोदर नदी स्थित मोहलबनी मुक्तिधाम परिसर में विद्युत शवदाह गृह का शिलान्यास झरिया के विधायक व झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह के हाथों हुआ। विधायक के द्वारा नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत लगभग एक करोड़ छप्पन लाख की है। इसकी कार्य की अवधि लगभग 6 माह से 9 माह के अंदर पूरी कर लेनी है।

मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह होने से गरीब और आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। जिनके पास लकड़िया खरीदने कि पैसा नहीं होता है। वेसे लोगों को राहत मिलेगा और क्रियाकर्म कार्यक्रम कर सकते हैं। इसके लिए मिनिमम चार्ज रखा जाएगा। यह शवदाह गृह पूरे राज्य का पहला सरकारी शवदाह गृह होगा यह सवदहगृह सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ताकि भविष्य में किसी प्रकार की भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े । इस मौके पर झरिया विधायक के साथ के डी पाण्डेय, सूरज सिंह, व कई कॉंग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 25th, 2021 by Arun Kumar