Site icon Monday Morning News Network

औचक छापेमारी में 6 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज, 43200 रुपये का जुर्माना

झारखण्ड बिजली वितरण निगम के अधिकारी ने 6 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। साथ ही इन आरोपियों पर 43200 रुपये पेनाल्टी भी लगाया है।

विद्युत निगम के कनीय अभियंता नेहाल आलम के लिखित शिकायत पर लोयाबाद के मनोज शर्मा, हिना डेंटल क्लीनिक के शाहबाज अहमद, कोकप्लांट के राजन पासवान, सनोज पासवान, अर्जुन पासवान,सहदेव पासवान, पर लोयाबाद पुलिस ने भादवी के धारा 335,337 विधुत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इन तमाम लोगो पर चोरी से बिजली जलाने का आरोप है।

गुरुवार को विभाग के अधिकारी इन आरोपियों को चोरी की बिजली जलाते पाया है। विभाग के लोग छापेमारी के वक्त इन लोगो के यहाँ से तार भी जब्त किया है।

राजन पासवान पर 6500, सनोज पासवान पर 5500 अर्जुन पासवान पर 5500 शाहबाज अहमद पर 13800 मनोज शर्मा पर 6400 सहदेव पासवान पर 5500 रुपये की पेनाल्टी लगया गया है।

छापेमारी दिन के 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक की गई है। इस छापेमारी से अवैधानिक बिजली उपभोक्ताओं में हड़कम्प है। छापेमारी में अभियंता नेहाल अलाम,सुजीत सिंह,इग्नेस्युस मरांडी,राम चन्द्र राम,हारून खान शामिल थे।

Last updated: सितम्बर 12th, 2019 by Pappu Ahmad