Site icon Monday Morning News Network

फ़ुटबाल विश्व कप खेल नहीं देख पाने के कारण विद्युत् कर्मी की पिटाई 

विद्युत नहीं रहने के कारण नहीं देख पाए फ़ुटबाल विश्व कप

दुर्गापुर(प० बंगाल ): बीते शुक्रवार को फीफा फ़ुटबाल विश्व कप का प्रसारण टीवी में देख रहे कुछ फुटबाल प्रेमियों द्वारा विद्युत्क कर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है. खबर प० बंगाल के दुर्गापुर की है जहाँ बीते शुक्रवार की रात  को विश्व कप फुटबॉल खेल चलने के दौरान दुर्गापुर के एस बी मोड़ के समीप ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से उसे ठीक करने के लिए कई बार विद्युत लाइन बंद करना पड़ा.  बार-बार विद्युत् चले जाने से फुटबाल प्रेमी काफी नाराज हो रहे थे और कुछ युवक रात के 10:00 बजे गाड़ी से  डीपीएल  विद्युत् सप्लाई के सब स्टेशन में  आ धमके  . सब स्टेशन में उस समय शिफ्ट चेंज हुई थी और अभी आए हुए थे कल  विद्युत्क कर्मियों  युवकों ने वहाँ पहुँचकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया . डीपीएल कर्मी की ओर से कहा गया कि शिफ्ट चेंज हुई है हम लोग अभी तुरंत ही आए हैं . घटना क्या है हमें नहीं मालूम .  लेकिन  गुस्साए युवकों द्वारा तीन कर्मियों   को पीटने की भी खबर मिली है जिसमें डीपीएल कर्मी का चश्मा टूट गया और उसकी आँख में चोट लगने की भी बात सामने आई है. साथ ही दो अन्य कर्मीकर्मी बाकू रुईदास एवं दिलीप आंकुड़े की भी पिटाई कि बात सामने आई है.

सुबह को जब अन्य डीपीएल कर्मी काम पर आए तो घटना की सूचना मिलने के बाद डीपीएलकर्मियों में काफी गुस्सा भर गया.  घटना को डीपीएल के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई उसके बाद कोक ओवन थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई . जानकारी के मुताबिक यह सभी युवा दुर्गापुर 30नंबर वार्ड कौरागो पाड़ा के उदयन संघ क्लब के सदस्य हैं .पुलिस घटना की जाँच कर रही है

Last updated: जून 16th, 2018 by Pankaj Chandravancee