Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल कर्मी पर गिरा एलेक्ट्रिक पोल , बाल-बाल बचे

लोयाबाद जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई , माना जाए तो मौत के मुँह से दोबारा बच कर निकले बीसीसीएल कर्मी जय प्रकाश

लोयाबाद थाने क्षेत्र के बीसीसीएल रीजनल ऑफिस समीप बीसीसीएल कर्मी जय प्रकाश पासी बाल -बाल बचे उनके पैर में काफी चोट लगी है ।

घटना की जानकारी के अनुसार बीसीसीएल कर्मी जय प्रकाश पासी अपने आवास से दोपहर के समय साईकिल से ड्यूटी पर सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी जा रहे थे कि रास्ते में लोयाबाद कोलियरी एवं 6 नंबर चानक के समीप झारखंड बिजली बोर्ड का नया पोल अचानक रोड पर आ गिरा जिससे जय प्रकाश पासी गंभीर रूप घायल हो गये। साथ ही साइकिल पूरी तरह टूट गया ।

जय प्रकाश पासी को घायल अवस्था में ग्रामीणों एवं राहगीरों द्वारा लोयाबाद रिजनल अस्तपताल लाया गया जहाँ से डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए केन्द्रीय अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण में अनियमितता के कारण हुई यह दुर्घटना

लोगों के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार सुरक्षा को ताक पर रख और भारी अनिमियता से कार्य कर रहा है। अकुशल मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है, लोगों की माने तो सड़क किनारे छाई होने के कारण और कम गडढा खोदकर भारी भरकम सिमेंट का पोल गाड़ा जा रहा है, दुघर्टना तो होना निश्चित था। अगर समय रहते सावधानीपूर्वक कार्य नहीं किया गया तो इससे भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

लोयाबाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पार्षद महावीर पासी ने भी ठेकेदार के द्वारा अनिमियता और घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है,पार्षद ने कहा कि इसकी शिकायत वरिय अधिकारियों से किया जाएगा।iv>

Last updated: अप्रैल 8th, 2019 by Pappu Ahmad