Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद तालाब में गाड़ दिया बिजली का खंभा

मधुपुर -बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी के कारण लालपुर गाँव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । लालपुर गाँव के तालाब में विभाग की ओर से हाई-टेंशन बिजली तार और पोल गड़ा गया है । एक पोल तो तालाब के बीच में गाड़ा गया है।

ग्रामीण इंद्र देव मंडल बताते हैं कि एक बार बिजली का तार तालाब में टूट कर गिर चुका है । संयोगवस उस समय बिजली आपूर्ति ठप थी, अन्यथा तालाब में स्नान करने आए लोगों की जान चली जाती। बिजली विभाग के अधिकारी शीघ्र तालाब के बीच से पोल और तार को हटाकर किनारे गाड़े इसमें ग्रामीणों का जो भी सहयोग होगा करने को तैयार हैं ।

ग्रामीण दयाल कहते हैं कि बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा जब पोल गाड़ा जा रहा था ,तो ग्रामीणों ने काफी विरोध किया था ।तब बिजली पोल को हटा देने का आश्वासन देकर एजेंसी और विभाग के लोग चले गए। लेकिन फिर किसी ने ध्यान नहीं दिया ।

मनोज कुमार कहते हैं बिजली विभाग की लापरवाही से लालपुर गाँव में कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है । यदि करंट युक्त तार तालाब में गिरा तो जितने भी लोग वहाँ होंगे उनकी मौत कोई नहीं टाल सकता है । सुबह दोपहर और शाम हमेशा लोग तालाब के आसपास आते-जाते रहते हैं। महिलायेंं और बच्चियाँ कपड़ा धोने तालाब ही जाती हैं ।

पार्वती देवी कहती है प्रशासन लालपुर गाँव के तालाब के बीच से बिजली तार हटाने की कार्यवाही शीघ्र करें ।यदि कोई घटना होगी तो सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी ।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार कहते हैं लालपुर गाँव की समस्या के संबंध में जानकारी नहीं है ।तार पोल हटाने की दिशा में उचित कार्यवाही होगी।

Last updated: जुलाई 22nd, 2018 by Ram Jha