Site icon Monday Morning News Network

बांसजोडा कोलियरी में करीब एक लाख की संपत्ति की लूट

बेखौफ अपराधियों ने बिजली घर में तांडव मचा कर लूट कर आराम से चलते बने। अपराधी सब हथियार से लैस थे । पिस्तौल का भय दिखाकर वहाँ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट मचाया।

इस दौरान अपराधियों ने कर्मियों का मोबाइल भी छीन लिया हांलाकि लूटपाट के बाद जाते वक्त अपराधियों ने कर्मियों का मोबाइल लौटा दिया ।

बाँसजोड़ा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी ए के सिंह ने घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में की है।

बताया जाता है कि शनिवार रात के करीब 2 बजे 20 से 25 की संख्या में अपराधियों के एक दल ने बाँसजोड़ा कोलियरी बिजली घर में धावा बोल दिया। सभी अपराधी कट्टा भुजाली व अन्य घातक हथियारों से लैश थे तथा मुहँ बांधे थे।

अपराधियों ने सबसे पहले वहीं कोलियरी में तैनात सुरक्षा प्रहरियों को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद अपराधियों ने वहाँ रखे ट्रांसफार्मर को उलट कर उसका तेल गिरा दिया।

अपराधियों ने ट्रांसफर काॅपर काॅयल 50 किलो, एमसीसीबी 200 एम्पियर का एक पीस, 400 एम्पियर एक पीस, सिंगल फेज प्रिभर्ट 2 पीस, मैकेनिकल टूल्स आदि लूट लिया ।

अपराधियों ने करीब एक घंटे तक आराम से घटना का अंजाम दिया और चलते बने ।प्रबंधन द्वारा इस बाबत थाने में लिखित शिकायत दी गई है।

रविवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया एवं जाँच शुरू कर दी।

सब स्टेशन अटेंडेंट विजय कुमार साव द्वारा पीओ ए के सिंह को घटना की जानकारी दी गई । लगातार घट रही आपराधिक वारदातों से कर्मियों में दहशत व्याप्त है ।

Last updated: जुलाई 9th, 2019 by Pappu Ahmad